Trade Spotlight : 19 मार्च को बीएसई सेंसेक्स 736 अंक गिरकर 72,012 पर आ गया था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 238 अंक फिसलकर 21,817 पर आ गया। इसके चलते निफ्टी ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्श में 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी।
कल जिन शेयरों में बाजार के रुझान के विपरीत ट्रेंड देखने को मिला उसमें आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया, रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर और पीरामल फार्मा शामिल हैं। आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया मंगलवार को 3.5 प्रतिशत बढ़कर 551.50 रुपये पर पहुंच गया और औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। पिछले आठ सत्रों में लगातार गिरावट के बाद स्टॉक ने लगातार चौथे सत्र में हायर हाई और हायर लो के गठन के साथ उच्च स्तर पर कारोबार किया और 10-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर चढ़ गया।
रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर ने बड़े करेक्शन के बाद कई ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न देखे हैं और आखिरकार मंगलवार को इसमें तेजी आई। स्टॉक 4.5 प्रतिशत चढ़कर 1,178 रुपये पर पहुंच गया और औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।
पीरामल फार्मा ने भी पिछले लगातार 11 कारोबारी सत्रों से दिख रहे लोअर हाईज फॉर्मेशन को नकार दिया है और मंगलवार को इस स्टॉक में गैप अप ओपनिंग देखने को मिली थी। स्टॉक ने डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ये ऊपरी स्तरों पर बिकवाली के दबाव का संकेत है। स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त के साथ 120 रुपए पर बंद हुआ था।
आइए देखते है कि अब इन स्टॉक्स पर क्या है मेहता इक्विटीज के रियांक अरोड़ा की ट्रेडिंग रणनीति
आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया (RHI Magnesita India):वीकली चार्ट पर आरएचआई मैग्नेसिटा ने अपने हालिया स्विंग लो 570.55 रुपये के नीचे एक महत्वपूर्ण ब्रेकडाउन दिया है। डेली चार्ट पर आरएसआई (रिलेटिव इंडेक्स इंडीकेट -14) 36.86 के करीब मंडरा रहा है। कुल मिलाकर स्टॉक में कमजोरी बनी हुई है। ऐसे में इस स्टॉक में बिकवाली की रणनीति पर काम करना चाहिए। इस स्टॉक में 570-580 रुपए के रेंज में 605 रुपये के सेट स्टॉप-लॉस के साथ, 480-450 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करनी चाहिए।
रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर (Rainbow Children's Medicare): रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर डेली चार्ट पर 1,100 रुपये के अहम सपोर्ट स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 15 दिनों में लगातार बिकवाली के दबाव के बाद, स्टॉक को अंततः 1,100 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिला है। इसमें कुछ खरीदारी भी आई है। एंकर-वीडब्ल्यूएपी (वॉल्यूम-वेटेड एवरेज) के मुताबिक स्टॉक के लिए तत्काल रजिस्टेंस 1,290 रुपये और 1,400 रुपये के स्तर के करीब है, जबकि तत्काल सपोर्ट 1,140 रुपये पर स्थित है। कुल मिलाकर, डेली चार्ट पर आरएसआई 47 के करीब है, जो पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के 33 से अधिक है। इस काउंटर में धीरे-धीरे गति बढ़ने की उम्मीद है।
पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) : पीरामल फार्मा डेली चार्ट पर 120 रुपये के हालिया सपोर्ट स्तर से काफी नीचे गिर गया है। वीकली चार्ट के मुताबिक इसमें पॉजिटिव रुझान बना हुआ है। स्टॉक में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। स्टॉक में 110-105 रुपये के तरफ आने वाली गिरावट को खऱीदारी के मौके के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए। जिनके पास ये स्टॉक है वे 95 रुपये के नीचे के स्टॉप-लॉस के साथ 130-135 रुपये के लक्ष्य के लिए बने रहें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।