Q2 नतीजों के बाद Redington के शेयर ने लगाई 16% की छलांग, ब्रोकरेज को भाव ₹370 तक जाने की उम्मीद

Redington Share Price: 300 से ज्यादा शहरों में विस्तार ने रेडिंगटन के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और मजबूत किया है। ब्रोकरेज ने रेडिंगटन को भारत के सबसे डायवर्सिफाइड टेक्नोलॉजी डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक बताया है। कंपनी का मार्केट कैप 22000 करोड़ रुपये के करीब है

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़ गया।

रेडिंगटन लिमिटेड के शेयरों में 6 नवंबर को दिन में 17 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर 293 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 15.72 प्रतिशत गिरावट के साथ 289.65 रुपये पर सेटल हुआ। सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे अच्छे रहने से शेयर में खरीद बढ़ी। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 24,895.56 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 29075.61 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 32.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 387.83 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 292.87 करोड़ रुपये था।

सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस ग्रुप (SSG) ने साल-दर-साल आधार पर 48% की वृद्धि दर्ज की, जो क्लाउड, सॉफ्टवेयर और साइबर सिक्योरिटी में निरंतर गति से प्रेरित थी। मोबिलिटी सॉल्यूशंस ग्रुप (MSG) ने साल-दर-साल 18% की वृद्धि दर्ज की, जो प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में ज्यादा मांग, नए प्रोडक्ट्स की शुरुआत और डायरेक्ट-टू-रिटेल मॉडल के तहत मजबूत एग्जीक्यूशन के कारण रही।

टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ग्रुप (TSG) में साल-दर-साल 9% की वृद्धि देखी गई, जो भारत और विदेशों में मजबूत उद्यम मांग और बड़े सौदों के एग्जीक्यूशन से संभव हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस ग्रुप (ESG) में साल-दर-साल 11% की वृद्धि हुई।


Redington शेयर एक साल में 40 प्रतिशत चढ़ा

कंपनी का मार्केट कैप 22600 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। एक साल में शेयर 46 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 334.90 रुपये है, जो 30 जून 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 181.25 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

ब्रोकरेज को क्या उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने रेडिंगटन के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग और ₹370 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने रेडिंगटन को भारत के सबसे डायवर्सिफाइड टेक्नोलॉजी डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक बताया है। इसका बिजनेस मोबिलिटी, क्लाउड, सॉफ्टवेयर और आईसीटी सॉल्यूशंस में फैला है। कंपनी की Apple, HP, Dell, Lenovo और Samsung जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के साथ साझेदारी है। मोनार्क ने कहा कि रेडिंगटन भारत में चल रहे डिजिटल और क्लाउड ट्रांसफॉरमेशन से फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

300 से ज्यादा शहरों में विस्तार ने रेडिंगटन के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और मजबूत किया है। इसका 40,000 से ज्यादा साझेदारों वाला इकोसिस्टम बेजोड़ मार्केट एक्सेस प्रदान करता है। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि क्लाउड मार्केटप्लेस, एआई इंटीग्रेशन और सोलर एनर्जी व डिवाइस रिफर्बिशमेंट जैसी स्थिरता पहलों में निरंतर निवेश के साथ, रेडिंगटन लगातार एक समाधान-संचालित वेंचर के रूप में विकसित हो रही है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25-28E के दौरान रेवेन्यू 14% CAGR, EBITDA 18.6% CAGR और एडजस्टेड शुद्ध मुनाफा 22.1% CAGR से बढ़ोगा।

MSCI India Index Rejig: स्टैंडर्ड इंडेक्स में अपग्रेड होंगे Fortis, Paytm, GE Vernova T&D; 3 शेयरों की लार्जकैप से स्मॉलकैप में शिफ्टिंग

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।