Buzzing Stocks: जोमैटो से लेकर हैवेल्स इंडिया तक, निवेशक आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारती शेयर बाजार के आज 6 मार्च को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 18 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Mar 06, 2024 पर 9:01 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: जोमैटो के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है

Buzzing Stocks in News: भारती शेयर बाजार के आज 6 मार्च को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 18 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में जोमैटो से लेकर टाटा टेक्नोलॉजीज तक शामिल हैं-

1. जोमैटो (Zomato)

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई कंपनी में अपनी करीब 2 प्रतिशत हिस्सेदारी (17.64 करोड़ शेयर) को 2,800 करोड़ रुपये में बेच सकती है। इस डील के शेयरों का न्यूनतम भाव 159.4 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 4 प्रतिशत कम है।

2. विप्रो (Wipro)


इस आईटी कंपनी ने एसडीवर्स एलएलसी (SDVerse LLC) में 27 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदा है। इससे कंपनी को सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल और क्लाउड कार इंजीनियरिंग सेवाओं में प्रमुख कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगा। इस लेनदेन के मार्च 2024 के अंत से पहले पूरा होने की उम्मीद है।

3. एनएचपीसी (NHPC)

सरकारी स्वामित्व वाली बिजली कंपनी एनएचपीसी को उत्तर प्रदेश में 796.96 करोड़ रुपये के निवेश से 1,200 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजना के अगले दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ‘ऑनलाइन’ माध्यम से सौर परियोजना का शिलान्यास किया था। पार्क को निवेश मंजूरी के 24 महीनों में विकसित करने का प्रस्ताव है और यह हर साल लगभग 2,400 एमयू बिजली पैदा करेगा।

4. टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technology)

टाटा समूह की कंपनी ने 6 मार्च, 2024 से एस सुकन्या को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिर (COO) नियुक्त किया है। एस सुकन्या टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में सीनियर वाइसप्रेसिडेंट और चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं।

5. कोल इंडिया (Coal India)

छत्तीसगढ़ स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड की गेवरा खदान एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान बनने के लिए तैयार है। खदान को मौजूदा उत्पादन क्षमता 52.5 मिलियन मीट्रिक टन सालाना से बढ़कर 70 मिलियन टन सालाना करने के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है।

6. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

कंपनी को कुछ FCCBs धारकों से $40,862,000 की वैल्यू के FCCB को कनवर्ट करने का नोटिस मिला है। इसे देखते हुए कंपनी की 'स्पेशल कमिटी ऑफ फंड रेजिंग' ने 56,81,733 शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। FCCB धारकों को ये शेयर 518 रुपये के कनवर्जन प्राइस पर जारी किए जाएंगे। सिंगापुर एक्सचेंज में सूचीबद्ध FCCBs का बकाया मूल मूल्य 337.967 मिलियन डॉलर है।

7. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन्स (IRCTC)

IRCTC ने रेल-यात्रियों को प्री-ऑर्डर भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्विगी (बंडल टेक्नोलॉजीज) के साथ एक मेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। यह सेवा शुरुआत में बेंगलुरु, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी और प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) के प्रचलन के दौरान आपसी सहमति से स्टेशनों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है।

8. हैवेल्स इंडिया (Havells India)

इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली यह कंपनी अब किचन अप्लायंस बनाने के कारोबार में भी उतवने की तैयारी कर रही है। शुरुआत में कंपनी कुकटॉप्स, हॉब्स, चिमनी और दूसरे बिल्ट-इन अप्लायंस बनाएगी। कंपनी का लक्ष्य कारोबार शुरू होने से अगल 3 सालों में इस सेगमेंट की टॉप-3 कंपनियों में से एक बनना है। कंपनी अपने प्रोडक्ट कैटेगरी को मई 2024 में लॉन्च कर सकती है।

9. आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (Aditya Birla Fashion and Retail)

निवेशक कैलेडियम इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड ने कंपनी के सभी 6,58,00,866 वारंटों को एक वारंट के बदले एक इक्विटी शेयर के कनवर्जन रेशियो पर इक्विटी शेयरों में बदलने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है।

10. भारत फोर्ज (Bharat Forge)

कंपनी ने जर्मनी में स्थित अपनी सहायक कंपनी भारत फोर्ज ग्लोबल होल्डिंग जीएमबीएच (बीएफजीएच) में 20 मिलियन यूरो (179.90 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। बीएफजीएच इन फंडों का उपयोग समूह व्यावसायिक गतिविधियों के लिए करेगा।

यह भी पढ़ें- चार दिन में 10% टूट गया Suzlon Energy का शेयर, अब चार्ट पर ऐसी है सेहत

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Mar 06, 2024 9:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।