Credit Cards

चार दिन में 10% टूट गया Suzlon Energy का शेयर, अब चार्ट पर ऐसी है सेहत

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इसने महज 11 महीने में ही निवेशकों के पैसों को 11 गुना से अधिक बढ़ा दिया है। हालांकि अब इसके शेयरों की तेजी थम चुकी है और चार ही कारोबारी दिनों में यह 10 फीसदी फिसल चुका है। वहीं एक महीने में तो यह 20 फीसदी फिसल चुका है

अपडेटेड Mar 06, 2024 पर 8:10 AM
Story continues below Advertisement
Suzlon के शेयर 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बने हुए हैं जबकि 20- और 50- दिनों के EMA से नीचे हैं जो शॉर्ट टर्म में बेयरेश रुझान का संकेत है।

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इसने महज 11 महीने में ही निवेशकों के पैसों को 11 गुना से अधिक बढ़ा दिया है। हालांकि अब इसके शेयरों की तेजी थम चुकी है और चार ही कारोबारी दिनों में यह 10 फीसदी फिसल चुका है। वहीं एक महीने में तो यह 20 फीसदी फिसल चुका है। अभी की बात करें तो फिलहाल BSE पर यह 40.55 रुपये के भाव (Suzlon Energy Share Price) पर है। इस शेयर के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है। इसे लॉन्ग टर्म के एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के चौथे स्टेज में रखा या है।

चार्ट पर कैसी है Suzlon की स्थिति

सुजलॉन के शेयर 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बने हुए हैं जबकि 20- और 50- दिनों के EMA से नीचे हैं जो शॉर्ट टर्म में बेयरेश रुझान का संकेत है। डाउनसाइड इसे 40.4, फिर 40.1 और फिर 39.4 पर सपोर्ट मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अपसाइड इसे 41.3, फिर 42.0 और फिर 42.3 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है।


11 महीने में शेयरों ने कराई है ताबड़तोड़ कमाई

सुजलॉन के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 6.96 रुपये पर था। इस लेवल से 11 महीने में यह करीब 629 फीसदी उछलकर पिछले महीने की शुरुआत में 2 फरवरी 2024 को 50.72 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का एक साल का हाई लेवल है। इस कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स की 13.29 फीसदी हिस्सेदारी बनी हुई है।

'रिवर्स नीलामी' की खबर से 5% तक लुढ़के Suzlon और Inox Wind के शेयर, जानिए ये क्या होता है

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।