Buzzing Stocks: रिलायंस से लेकर JK सीमेंट्स तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार हलचल!

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार आज 22 जुलाई को लाल निशान में खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंकों से अधिक लुढ़क गया। गिफ्ट निफ्टी से भी बाजार के कमजोर शुरुआत के संकेत मिले थे। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Jul 22, 2024 पर 9:27 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 81% बढ़कर 6,249.8 करोड़ रुपये रहा

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार आज 22 जुलाई को लाल निशान में खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंकों से अधिक लुढ़क गया। गिफ्ट निफ्टी से भी बाजार के कमजोर शुरुआत के संकेत मिले थे। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर विप्रो और जेके सीमेंट तक शामिल हैं।

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 17,448 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18,182 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.5 फीसदी बढ़कर 2,57,823 करोड़ रुपये रहा। टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस की ग्रोथ अच्छी रही है। हालांकि ऑयल टू केमिकल बिजनेस का प्रदर्शन ग्लोबल कारणों के चलते कमजोर रहे।

2. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)


बैंक का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 2 फीसदी घटकर 16,174.8 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसके बावजूद यह बाजार के अनुमानों से अधिक था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII भी अनुमानों से अधिक रहा। हालांकि इसके एसेट क्वालिटी पर एग्री बिजनेस का असर बढ़ा है।

3. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

बैंक का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 81 फीसदी बढ़कर 6,249.8 करोड़ रुपये रहा। हालांकि NIM करीब 0.26 फीसदी घटकर 5.02 फीसदी रहा। वहीं NII में 10 फीसदी का इजाफा हुआ।

4. जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 64.3 फीसदी घटकर 2,428 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.7 फीसदी बढ़कर 42,943 करोड़ रुपये रहा। पहली तिमाही का रेवेन्यू अनुमान से अधिक रहा, जबकि मार्जिन कम रहा। इंटरनेशनल बिजनेस में कमी बनी हुई है।

5. विप्रो (Wipro)

कंपनी का कॉन्स्टैंट करेंसी रेवेन्यू 1 फीसदी घट गया। वहीं इसका आईटी सर्विसेज रेवेन्यू 0.8 फीसदी घटकर 21,896.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने दूसरी तिमाही में सुस्ती जारी रहने का अनुमान जताया है।

6. जेके सीमेंट (JK Cement)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 66.9 फीसदी बढ़कर 184.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 2,807.6 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कंपनी का रियलाइजेशन जून तिमाही में कमजोर रहा।

7. इंडियन होटल्स (Indian Hotels)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 260.2 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़कर 1,550.2 करोड़ रुपये रहा। होटल इंडस्ट्री के लिए आमतौर पर पहली तिमाही सुस्त रहता है।

8. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 48.7 फीसदी बढ़कर 580.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ग्रॉस प्रीमियम रिटेन बढ़कर 19.8 फीसदी बढ़कर 7,931 करोड़ रुपये रहा।

9. रुट मोबाइल (Route Mobile)

कंपनी के जून तिमाही के नतीजे कमजोर रहे। इसका शुद्ध मुनाफा 11.5 फीसदी घटकर 81.2 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 1,103.4 करोड़ रुपये रहा।

10. ईएमएस (EMS)

कंपनी को उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी से 535.19 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर देहरादून के विकास नग में वाटर सप्लाई और सीवरेज सिस्टम के डेवलपमेंट के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Dividend Stock: BPCL दे रही ₹10.5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट कर दी तय

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 22, 2024 9:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।