Buzzing stocks : NEW AGE कंपनियां होनासा और NYKAA फोकस में, नतीजों के बाद दोनों शेयरों को लगे पंख

Buzzing stocks : होनासा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह स्टॉक अपने 52 हफ्तों की ऊंचाई से 45 फीसदी नीचे है। 12 महीने में इसने 35 फीसदी तेजी दिखाई है। इसके आईपीओ का भाव 324 रुपए था। नायका ने कहा कि 7 शहरों में क्विक कॉमर्स कारोबार लॉन्च हुआ है

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
होनासा पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। CLSA ने इसकी रेटिंग बढ़ाकर Outperform कर दी है। साथ ही लक्ष्य 333 रुपए प्रति शेयर सेट किया है

Buzzing stocks : होनासा के नतीजे देखें तो पहली तिमाही में कंपनी आय 7.5 फीसदी बढ़ी है। वहीं, EBITDA और मुनाफे में सालाना आधार पर स्थिरता रही है। वहीं, EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 264 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है। होनासा की मैनेजमेंट कमेंट्री भी अच्छी रही है। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि फोकस कैटेगरी में हाई टीन्स (high-teens) ग्रोथ बरकरार रहेगी। वित्त वर्ष 2026 में 7 फीसदी मार्जिन का लक्ष्य हासिल होगा। हर साल 100-150 बेसिस प्वाइंट का सुधार होगा। फोकस कैटेगरी (बिक्री का 80 फीसदी) में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

होनासा का प्रदर्शन

होनासा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह स्टॉक अपने 52 हफ्तों की ऊंचाई से 45 फीसदी नीचे है। 12 महीने में इसने 35 फीसदी तेजी दिखाई है। इसके आईपीओ का भाव 324 रुपए था। फिलहाल ये शेयर 22.80 रुपए यानी 8.47 फीसदी की तेजी के साथ 292 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 304.70 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक हाई 547 रुपए है।


Suzlon share price : नतीजों के बाद 4% तक टूटा सुजलॉन का शेयर, कंपनी के मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान

होनासा पर ब्रोकरेज बुलिश

होनासा पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। CLSA ने इसकी रेटिंग बढ़ाकर Outperform कर दी है। साथ ही लक्ष्य 333 रुपए प्रति शेयर सेट किया है। वहीं, जैफरीज ने इसका EBITDA अनुमान 3-11 फीसदी बढ़ाया है और लक्ष्य 400 रुपए का दिया है।

NYKAA के Q1 नतीजे

NYKAA के Q1 नतीजे की बात करें तो इसके ब्यूटी कारोबार की आय सालाना आधार पर 1,594 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,975 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, इसका EBIT 73 करोड़ रुपए से बढ़कर 96 करोड़ रुपए पर और मार्जिन 4.6 फीसदी से बढ़कर 4.9 फीसदी रहा है।

NYKAA के फैशन कारोबार की बात करें तो पहली तिमाही में इसकी आय सालाना आधार पर 148.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 170.83 करोड़ रुपए पर रहा है। पहली तिमाही में कंपनी को 27 करोड़ रुपए का EBIT Loss हुआ है। जबकि पिछल साल की समान अवधि में कंपनी को 30 करोड़ रुपए का EBIT Loss हुआ था। House of Nykaa ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) 70 फीसदी बढ़कर 578 करोड़ रुपए रहा है।

NYKAA मैनेजमेंट कमेंट्री

नायका ने कहा कि 7 शहरों में क्विक कॉमर्स कारोबार लॉन्च हुआ है। मेट्रो शहरों में पहुंच बढ़ाने पर काम हो रहा है। वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का फैशन कारोबार ब्रेकइवन करेगा। वित्त वर्ष 2028 में फैशन कारोबार की मार्जिन मिड सिंगल डिजिट में रहेगी। दूसरी छमाही में बड़े लॉन्ग करेंगे। FY30 तक House Of Nykaa की सालाना ग्रोथ 30 फीसदी होगी। FY30 तक House Of Nykaa का GMV 6,000 करोड़ रुपए संभव है।

NYKAA पर ब्रोकरेज रिपोर्ट

MORGAN STANLEY ने स्टॉक को OVERWEIGHT रेटिंग देते हुए 225 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, NOMURA ने इसको NEUTRAL रेटिंग देते हुए 223 रुपए का टारगेट दिया है। ICICI Sec ने इसको Add रेटिंग देते हुए 230 रुपए का टारगेट दिया है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 13, 2025 2:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।