Buzzing Stocks: आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, मारुति सुजुकी और अन्य स्टॉक पर आज रहेगा फोकस
Macrotech Developers ने चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 39% बढ़कर 744.4 करोड़ रुपए रही। इस दौरान कंपनी की आय सालाना आधार पर 5.5% बढ़कर 3,255.4 करोड़ रुपए रही। कंपनी का EBITDA 13.8% बढ़कर 771.7 करोड़ रुपए रहा। जबकि, इस दौरान कंपनी की मार्जिन 23.7% रही। बोर्ड ने फैसलों के साथ ही 2 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड और 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर का भी एलान किया है
खबरों के दम पर आज कई शेयरों में एक्शन दिखेगा। शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज किसी न किसी कारण से सुर्खियों में हैं। इस बीच आज बाजार की नजर कई शेयरों से जुड़े अपडेट्स पर भी होगी।
आज इन शेयरों में दिख सकता है सबसे ज्यादा एक्शन
RIL: चौथी तिमाही में रिलायंस ने शानदार नतीजे पेश किए । साल दर साल मुनाफा 18.3% बढ़कर 21 हजार करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा है। 02C का दमदार प्रदर्शन रिलायंस रिटेल की भी है। आय 30% बढ़कर 2.60 लाख करोड़ रहा है। इधर जियो की भी लीडरशिप बरकरार है। तिमाही आधार पर मुनाफा बढ़कर 4,716 करोड़ हुआ है।
ICICI Bank:हर पैमाने पर ICICI बैंक के नतीजे शानदार रहे है। चौथी तिमाही में बैंक का NII 40 परसेंट बढ़ा है। 1600 करोड़ से ज्यादा प्रोविजनिंग के बावजूद मुनाफे में 30 परसेंट का उछाल दिखा। NIM 5 परसेंट के पास पहुंचा । एसेट क्वालिटी में जोरदार सुधार देखने को मिला।
Sun Pharma: कंपनी ने मोहाली फैसिलिटी को कुछ समय के लिए सुधार के लिए बंद किया है। US FDA की ओर से OAI के तहत आपत्ति की वजह से ये फैसला लेना पड़ा है।
Gujarat Industries Power: बोर्ड ने 500 MW क्षमता वाले लिग्नाइट पावर प्लांट के लिए आयातित कोयला खरीदने की मंजूरी दी है।
Yes Bank: जनवरी - मार्च तिमाही में इस बैंक का मुनाफा 202.4 करोड़ रुपए रहा. इस दौरान ब्याज से आय यानी NII 2,105 करोड़ रुपए रहा । तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 2.02% से बढ़कर 2.17% रहा है । बैंक ने नए कारोबारी साल में भी करीब 5,000 करोड़ रुपए के रिकवरी का अनुमान लगाया है। साथ ही नए कारोबारी साल में स्लिपेजेज भी कम रहने का गाइडेंस दिया है।
MAHA SEAMLESS: ONGC से 262 करोड़ का ऑर्डर मिला है। टयूबिंग पाइप और एसेसरीज की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है।
Ajmera Realty: सब्सिडियरी Shree Yogi Realcon ने मुंबई के विख्रोली में Tata Communications से 76 करोड़ रुपए में जमीन अधिग्रहण किया । कंपनी इस जमीन पर 550 करोड़ रुपए की लागत के साथ रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाने की योजना में है।
KOTAK BANK: शेयरहोल्डर्स ने उदय कोटक को नॉन-एग्जीक्युटिव, नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। उदय कोटक के पक्ष में करीब 99% शेयरहोल्डर्स ने मंजूरी दी है। बैंक के MD और CEO के तौर पर उदय कोटक का कार्यकाल दिसंबर 2023 में खत्म हो रहा है।
UNION BANK: 26 अप्रैल को फंड जुटाने पर बोर्ड विचार करेगा। QIP या बॉन्ड्स के जरिए फंड जुटाने पर विचार होगा।
Welspun Enterprises: बोर्ड ने 4 सब्सिडियरी के मर्जर की मंजूरी दी है. ये चारों सब्सिडियरी Welspun Infraconstruct, Welspun-Kaveri JV, Corbello Trading और RGY Roads है।
Macrotech Developers: चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 39% बढ़कर 744.4 करोड़ रुपए रही। इस दौरान कंपनी की आय सालाना आधार पर 5.5% बढ़कर 3,255.4 करोड़ रुपए रही। कंपनी का EBITDA 13.8% बढ़कर 771.7 करोड़ रुपए रहा। जबकि, इस दौरान कंपनी की मार्जिन 23.7% रही। बोर्ड ने फैसलों के साथ ही 2 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड और 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर का भी एलान किया है।
Wipro: कंपनी बोर्ड ने 26-27 अप्रैल के बीच शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला लेना का विचार करेगी।
DALMIA BHARAT: झारखंड के बोकारो में दूसरी सीमेंट लाइन शुरू की है। 2.5 Mn टन क्षमता के साथ उत्पादन शुरू किया है।
Ami Organics: कंपनी ने बाबा फाइन केमिकल्स में 55% हिस्सा अधिग्रहण किया है। कंपनी ने अधिग्रहण 68.2 करोड़ रुपए में किया है। इसके साथ ही सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भी ये कंपनी उतर गई है।
Shree Cement: कंपनी ने झारखंड के सरायकेला में सीमेंट प्लांट की क्षमता 46.90 MTPA कर दिया है।
MARUTI SUZUKI: Baleno RS मॉडल की 7,213 गाड़ियां रीकॉल करेगी। 27 अक्टूबर 2016 से 1 नवंबर 2019 के बीच की गाडियां वैक्यूम पंप में गड़बड़ी की वजह से गाड़ियां रीकॉल करेगी।