Credit Cards

Buzzing Stocks: आज फोकस में रहने वाले अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी टेक, अडानी एंटरप्राइजेज और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Oct 19, 2022 पर 7:53 AM
Story continues below Advertisement
L&T Technology Services का सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 283.2 करोड़ रुपये हो गया जबकि आय 24 प्रतिशत बढ़कर 1,995 करोड़ रुपये हो गई
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

    Results on October 19: आज 19 अक्टूबर 2022 को IndusInd Bank, UltraTech Cement, HDFC Asset Management Company, Nestle India, 5paisa Capital, AU Small Finance Bank, CG Power and Industrial Solutions, Havells India, Home First Finance Company India, Inox Leisure, Metro Brands, Max Financial Services, Nippon Life India Asset Management, Navin Fluorine International, Persistent Systems, Shoppers Stop और Syngene International आदि कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

    L&T Technology Services

    सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 283.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 1,995 करोड़ रुपये हो गई।


    Praj Industries

    सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 44% बढ़कर 48.13 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय सालाना आधार पर 64.64% बढ़कर 876.6 करोड़ रुपये हो गई।

    ICICI Lombard General Insurance Company

    सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 32% बढ़कर 590.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का नेट प्रीमियम सालाना आधार पर 18% बढ़कर 3,836.55 करोड़ रुपये हो गया।

    Suven Life Sciences

    कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने 31 अक्टूबर को अपना राइट्स इश्यू खोलने का फैसला किया है और इसकी समापन तिथि 10 नवंबर होगी। कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए 399.80 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसका इश्यू प्राइस 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

    Multibagger: इस शेयर ने 16,000% का रिटर्न देकर किया मालामाल, 20 सालों में लखपति से बना दिया करोड़पति

    Tinplate Company of India

    सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में घाटा 35 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय सालाना आधार पर 2% घटकर 959.55 करोड़ रुपये हो गई।

    Shalby

    सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 71% बढ़कर 18.4 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय सालाना आधार पर 11% प्रतिशत बढ़कर 201.8 करोड़ रुपये हो गई।

    Adani Enterprises

    अडानी समूह की सहायक कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स का अधिग्रहण करने का फैसला किया है। अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज ने भारत के 27 शहरों में सबसे बड़े नेटवर्क वाले एयर वर्क्स के अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।