एजीआई ग्रीनपैक (AGI Greenpac) शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। यह 2.13 हजार करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक मिडकैप कंपनी है, जो विभिन्न कंपनियों के उत्पादों के लिए पैकेजिंग प्रोडक्ट बनाती है। खासकर ऐसी कंपनियां के लिए जिन्हें अपने प्रोडक्ट को बोतलों में पैक करने की जरूरत पड़ती है। जॉनी वाकर ब्रांडनेम से एल्कोहल बेचने वाली शराब कंपनी डियाजियो के उत्पादों के लिए भी AGI ग्रीनपैक बोतलें बनाती हैं।
शेयर बाजार में साल 2002 में लिस्ट होने वाली AGI Greenpac पिछले 20 सालों से अपने निवेशकों की वेल्थ में लगातार इजाफा कर रही है। कंपनी अपने निवेशकों को तब से अब तक 16,000 फीसदी से भी अधिक का बंपर रिटर्न दे चुकी है, जो इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) बनाता है।
AGI Greenpac के शेयर आज एनएसई पर 1.61 फीसदी बढ़कर 330.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि 5 जुलाई 2002 को एनएसई पर जब पहली बार इसके शेयरों में कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी प्रभावी कीमत महज 2.02 रुपये थी। इस तरह पिछले 20 सालों में इस शेयर की कीमत में करीब 16,261.39 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 5 जुलाई 2002 को AGI Greenpac के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उस निवेश को आज तक बनाया होता, तो उसके पैसे की वैल्यू आज 16,261.39% बढ़कर करीब 1.63 करोड़ रुपये हो गई होती और वह करोड़पति होता।
कंपनी के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो पिछले एक महीने में इसमें करीब 9.29 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में करीब 49 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 44 फीसदी का रिटर्न दिया है।
5 सालों में 192% का मल्टीबैगर रिटर्न
पिछले 5 सालों में AGI Greenpac के शेयरों की कीमत करीब 113 रुपये से बढ़कर 330.50 रुपये पर पहुंची है और इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 192 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर आज से 5 साल पहले अगर किसी ने इसके शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसके निवेश की वैल्यू 192 फीसदी बढ़कर 2.92 लाख रुपये हो गई होती।
AGI ग्रीनपैक गुड़गांव मुख्याल वाली देश की प्रमुख प्रोडक्ट पैकेजिंग कंपनियों में से एक है। यह ग्लास कंटेनर, स्पेशलिटी ग्लास, पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट (PET) की बोतलें और प्रोडक्ट, और सिक्योरिटी कैप सहित विभिन्न पैकेजिंग प्रोडक्ट्स के उत्पादन के कारोबार में हैं। कंपनी की स्थापना 1960 में हुई थी।
AGI Greenpac का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 484.19 फीसदी बढ़कर 65.78 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 11.26 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की कुल बिक्री जून तिमाही में 25.38 फीसदी बढ़कर 521.80 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 416.18 करोड़ रुपये था।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) बढ़कर जून तिमाही में 42.63 फीसदी बढ़कर 92.25 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 64.68 करोड़ रुपये रही।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।