Get App

Buzzing stocks : नतीजों के बाद वोडाफोन-आइडिया में हल्की तेजी, 10% से ज्यादा टूटा पीरामल एंटरप्राइजेज, अब इनमें क्या करें?

Brokerage call : CLSA ने पीरामल एंटरप्राइज को डाउनग्रेड करके इसको अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। पीरामल एंटरप्राइजेज में आज 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। नतीजों के बाद वोडाफोन-आइडिया में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। नतीजों के बाद CITI भी स्टॉक पर बुलिश है

अपडेटेड Aug 14, 2024 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
पहली तिमाही में वोडाफोन-आइडिया की आय अनुमान से कम रही है। सब्सक्राइबर घटने की रफ्तार कम हुई है। ARPU फ्लैट रहने से सब्सक्राइबर नंबर कमजोर रहे हैं

कमजोर नतीजों के बाद पीरामल एंटरप्राइजेज में आज 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। CLSA ने भी कंपनी की रेटिंग डाउनग्रेड की है। नतीजों के बाद वोडाफोन-आइडिया में हल्की तेजी देखने को मिल रहा है। फिलहाल पीरामल एंटरप्राइजेज 97.70 रुपए यानी 9.91 फीसदी की गिरावट के साथ 888 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज की इसका दिन का लो 875.10 रुपए और 52 वीक लो 736.60 रुपए है। वहीं, वोडा फोन आइडिया 0.29 रुपए यानी 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 15.75 रुपए पर दिख रहा है।

पीरामल एंटरप्राइजेज पर ब्रोकरेज की राय

CLSA ने पीरामल एंटरप्राइज को डाउनग्रेड करके इसको अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उसने इस शेयर का लक्ष्य घटाकर 860 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टेज 1/3 एसेट पर कम प्रोविजन से कंपनी की क्रेडिट कॉस्ट निगेटिव रही है। एकमुश्त गेन से क्रेडिट कॉस्ट निगेटिव रही है। एकमुश्त गेन छोड़ दें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट कमजोर रहा है। शानदार रिटेल बुक से AUM ग्रोथ 10 फीसदी रही है। पहली तिमाही में रिटेल बुक लोन ग्रोथ 43 फीसदी रही है। रिटेल बुक के कुछ सेगमेंट में 90 दिन से ज्यादा का बकाया देखने को मिल रहा है। बकाया बढ़ने से ग्रोथ और क्रेडिट कॉस्ट पर असर संभव है। शॉर्ट टर्म में कॉस्ट ऑफ फंड्स पर दबाव रह सकता है।


Stocks of the day : इन शेयरों में दिख रहा जोरदार एक्शन, फोकस वाले शेयरों में अब क्या करें ?

वोडाफोन-आइडिया पर CITI की Buy कॉल

वहीं, नतीजों के बाद वोडाफोन-आइडिया में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। नतीजों के बाद CITI भी स्टॉक पर बुलिश है। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी की आय अनुमान से कम रही है। सब्सक्राइबर घटने की रफ्तार कम हुई है। ARPU फ्लैट रहने से सब्सक्राइबर नंबर कमजोर रहे हैं। पहली में ARPU में हल्के सुधार की उम्मीद थी। पहली तिमाही में घाटा कम हुआ है। घाटे के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं। अन्य आय बढ़ने, खर्च घटने से घाटा कम हुआ है। वोडाफोन-आइडिया पर CITI ने Buy कॉल देते हुए 22 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

पहली तिमाही में वोडाफोन-आइडिया की आय अनुमान से कम रही है। सब्सक्राइबर घटने की रफ्तार कम हुई है। ARPU फ्लैट रहने से सब्सक्राइबर नंबर कमजोर रहे हैं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 14, 2024 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।