कमजोर नतीजों के बाद पीरामल एंटरप्राइजेज में आज 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। CLSA ने भी कंपनी की रेटिंग डाउनग्रेड की है। नतीजों के बाद वोडाफोन-आइडिया में हल्की तेजी देखने को मिल रहा है। फिलहाल पीरामल एंटरप्राइजेज 97.70 रुपए यानी 9.91 फीसदी की गिरावट के साथ 888 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज की इसका दिन का लो 875.10 रुपए और 52 वीक लो 736.60 रुपए है। वहीं, वोडा फोन आइडिया 0.29 रुपए यानी 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 15.75 रुपए पर दिख रहा है।