Credit Cards

कार कंपनियां देती रहेंगी बंपर छूट, टू-व्हीलर्स की मांग बनी रहेगी मजबूत, जानें ऑटो सेक्टर का हाल

Auto Stocks: पैसेंजर कारों और कमर्शियल गाड़ियों की मांग आने वाले महीनों में भी सुस्त बनी रह सकती है। इसके चलते इन गाड़ियों पर डिस्काउंट भी लंबे समय तक बने रह सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने मंगलवार 3 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट में ये बातें कहीं। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि दोपहिया वाहनों की मांग मजबूत बनी रहेगी और शादियों के सीजन व ग्रामीण इलाकों में बेहतर मांग से इसे सपोर्ट मिलेगा

अपडेटेड Dec 03, 2024 पर 5:57 PM
Story continues below Advertisement
Auto Sales:त्योहारी सीजन खिसकने की वजह से नवंबर में कारों की रिटेल बिक्री पर असर पड़ा

Auto Stocks: पैसेंजर कारों और कमर्शियल गाड़ियों की मांग आने वाले महीनों में भी सुस्त बनी रह सकती है। इसके चलते इन गाड़ियों पर डिस्काउंट भी लंबे समय तक बने रह सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने मंगलवार 3 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट में ये बातें कहीं। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि दोपहिया वाहनों की मांग मजबूत बनी रहेगी और शादियों के सीजन व ग्रामीण इलाकों में बेहतर मांग से इसे सपोर्ट मिलेगा। ऑटोमोबाइल कंपनियों पर HSBC की यह रिपोर्ट नवंबर महीने के बिक्री आंकड़े आने के एक दिन बाद आया है।

शादी सीजन और दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, और ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधियों में सुधार ने दोपहिया वाहनों की बिक्री को नई रफ्तार दी है। HSBC की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में दोपहिया वाहनों की मांग बनी रहेगी। इस साल नवंबर में, TVS मोटर्स की बिक्री में 11% का इजाफा हुआ है। वहीं, घरेलू बिक्री में 6% और निर्यात में 34% की बढ़त दर्ज की गई है। दूसरी तरफ, हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बिक्री में 8% की गिरावट देखी, लेकिन उनके निर्यात में 36% का उछाल आया। रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री में 4% और निर्यात में 96% की भारी गिरावट दर्ज की गई।

कारों की बिक्री और डिस्काउंट्स का हाल


कारों की बिक्री के मामले में नवंबर का महीना थोड़ा ठंडा रहा। HSBC की रिपोर्ट के मुताबिक, त्योहारी सीजन खिसकने की वजह से कारों की रिटेल बिक्री पर असर पड़ा। मारुति सुजुकी ने नवंबर में कुल 10% की सालाना ग्रोथ दर्ज की, जिसमें घरेलू बिक्री केवल 5% बढ़ी, लेकिन एक्सपोर्ट में 25% की उछाल देखा गया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV बिक्री में 16% का इजाफा हुआ, जबकि टाटा मोटर्स की कार बिक्री केवल 2% बढ़ी। EV यानी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 9% बढ़ी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनियों को डिस्काउंट्स बनाए रखने पड़ेंगे, क्योंकि मांग कमजोर है। PV यानी पैसेंजर व्हीकल्स की इनवेंट्री नवंबर में बढ़कर 7-8 हफ्तों की हो गई है, जो अक्टूबर में 6-7 हफ्ते की थी।

कमर्शियल वाहनों का प्रदर्शन

कमर्शियल वाहनों की बात करें तो यह सेक्टर जनवरी 2025 से कुछ सुधार की उम्मीद कर रहा है। नवंबर में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 2% की गिरावट दर्ज की गई। टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड की कुल बिक्री में क्रमशः 2% और 4% की गिरावट देखी गई। लेकिन बसों की बिक्री में 37% की बढ़त हुई, जो कि एक पॉजिटिव संकेत है।

इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ता क्रेज

इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो नवंबर में EV टू-व्हीलर्स की बिक्री में गिरावट आई है। इनकी कुल मार्केट शेयर 4.5% पर आ गया है, लेकिन EV फोर-व्हीलर्स ने 2.2% का अधिकतम मार्केट शेयर दर्ज किया है। ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी 25% तक गिर गई है, जबकि TVS और बजाज ऑटो ने अपनी हिस्सेदारी क्रमशः 25% और 22% तक बढ़ाई है।

चार पहिया EV सेगमेंट में MG मोटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी बाजार हिस्सेदारी 37% तक बढ़ा ली है। वहीं, टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी घटकर 49% पर आ गई है।

ट्रैक्टर और ग्रामीण बाजार

नवंबर में ट्रैक्टर की बिक्री में सुधार हुआ है, और डीलर्स को अब मार्च-अप्रैल के सीजन में और भी मजबूत मांग की उम्मीद है। रुरल इकोनॉमी में सुधार और जलाशयों के उच्च स्तर ने ट्रैक्टर की बिक्री को सहारा दिया है।

यह भी पढ़ें- Wipro Share: विप्रो के शेयरों में क्यों आई 50% की गिरावट? भाव हुआ आधा, Ex-Bonus पर ट्रेड कर रहा शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।