CarTrade Share : JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के बाद CarTrade में भारी गिरावट, जानिए क्या कहती है ये रिपोर्ट

CarTrade Share price : JM फाइनेंशियल ने कारट्रेड के महंगे वैल्युएशन को लेकर चिंता जताई है। स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ये शेयर 1.97 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 16.62 फीसदी की तेजी आई है। 3 महीने में ये शेयर 52.94 फीसदी भागा है

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 1:34 PM
Story continues below Advertisement
JM फाइनेंशियल का ये भी कहना है कि कंपनी को अब विज्ञापन पर ज्यादा खर्च करना होगा। इसको न्यू ऑटो सेगमेंट से बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलने की उम्मीद नहीं है

CarTrade Share :  JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के बाद कारट्रेड (CarTrade Tech) के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल 1.10 बजे के आसपास कारट्रेड के शेयर 189.40 रुपए यानी 6.92 फीसदी की गिरावट के साथ 2544 रुपए के आसपास नजर आ रहे है। कारट्रेड के शेयर में गिरावट की वजह पर नजर डालें तो JM फाइनेंशियल ने इस स्टॉक को डाउनग्रेड किया है। ब्रोकरेज ने इसके महंगे वैल्युएशन को लेकर चिंता जताई है और बिकवाली की रेटिंग देते हुए 2350 रुपए का लक्ष्य दिया है।

Generative AI कंपनी के लिए एक बड़ा रिस्क फैक्टर

JM फाइनेंशियल ने कारट्रेड (CarTrade Tech)के महंगे वैल्युएशन को लेकर चिंता जताई है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY27E EBITDA के हिसाब से 43 गुना पर ट्रेड कर रहा ये स्टॉक महंगा है। कपनी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा अभी भी B2B ग्राहकों से ही आता है। B2C प्लेटफॉर्म पर सिक्लिकैलिटी (cyclicality) का असर संभव है। जेनरेटिव एआई (Generative AI) कंपनी के लिए एक बड़ा रिस्क फैक्टर है। AI से Google सर्च पर कारट्रेड का साइट ट्रैफिक घटेगा।


न्यू ऑटो सेगमेंट से बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलने की उम्मीद नहीं 

JM फाइनेंशियल का ये भी कहना है कि कंपनी को अब विज्ञापन पर ज्यादा खर्च करना होगा। इसको न्यू ऑटो सेगमेंट से बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलने की उम्मीद नहीं है। OLX और री-मार्केटिंग सेगमेंट के मल्टीपल बहुत ज्यादा हैं। GST में कटौती से नई गाड़ियों की मांग बढ़ेगी। सेकेंड हैंड कार बाजार पर भी इसका असर संभव है।

India’s FY26 growth forecast : Fitch ने भारत का विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 6.9% किया, मजबूत मांग ने दिखाया असर

कैसी रही स्टॉक की चाल?

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ये शेयर 1.97 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 16.62 फीसदी की तेजी आई है। 3 महीने में ये शेयर 52.94 फीसदी भागा है। जनवरी से अब तक इसमें 70 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। 1 साल में यह शेयर 176 फीसदी भागा है। वहीं, 3 साल में इसमें 295 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 10, 2025 1:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।