Credit Cards

Cartrade Tech Share एक साल में 140% मजबूत, आगे और 46% की देख सकता है तेजी; Elara Capital बुलिश

Cartrade Tech Share: कारट्रेड टेक लिमिटेड एक मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री 20 अगस्त 2021 को हुई थी। शेयर पर कवरेज देने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 5 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement
एलारा कैपिटल का मानना ​​है कि Cartrade Tech नकदी से भरपूर और कर्ज मुक्त है।

Cartrade Tech Stock Price: ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने कारट्रेड टेक लिमिटेड के शेयर पर कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस से शेयर में आगे 46 प्रतिशत तक तेजी आने की उम्मीद मिलती है। 24 सितंबर को अपने नोट में, एलारा ने इस शेयर पर "बाय" रेटिंग देते हुए 3590 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया। यह BSE पर शेयर के 25 सितंबर को बंद भाव से 46 प्रतिशत ज्यादा है। इतना ही नहीं यह शेयर के लिए बाजार में सबसे ज्यादा टारगेट प्राइस है।

कारट्रेड टेक लिमिटेड एक मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। इसके ब्रांड्स में कारवाले, कारट्रेड, श्रीराम ऑटोमॉल, बाइकवाले, कारट्रेडएक्सचेंज, एड्रोइट ऑटो और ऑटोबिज जैसे नाम शामिल हैं। कारट्रेड टेक प्लेटफॉर्म नए और यूज्ड ऑटोमोबाइल के कस्टमर्स, व्हीकल डीलर्स, व्हीकल OEMs और अन्य कारोबारों को विभिन्न प्रकार के व्हीकल खरीदने और बेचने के लिए कनेक्ट करता है।

एक साल में 140 प्रतिशत चढ़ा Cartrade Tech


कारट्रेड टेक की शेयर बाजार में एंट्री 20 अगस्त 2021 को हुई थी। इसका 2998.51 करोड़ रुपये का IPO 20.29 गुना भरा था। शेयर मार्च 2023 में 80 प्रतिशत तक गिरकर 340 रुपये के रिकॉर्ड लो तक चला गया था। तब से इस शेयर में तेजी से रिकवरी हुई है। 2 साल का रिटर्न 352 प्रतिशत और एक साल का रिटर्न 142 प्रतिशत है। 3 महीनों में कीमत 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है। वर्तमान में शेयर अपने IPO प्राइस से 50 प्रतिशत से ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहा है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का हाई 2754 रुपये है, जो 9 सितंबर 2025 को क्रिएट हुआ था।

ब्रोकरेज के तर्क

एलारा कैपिटल का मानना ​​है कि कारट्रेड नकदी से भरपूर और कर्ज मुक्त है। यह अपनी ग्रोथ के लिए आंतरिक रूप से फंड का इंतजाम कर सकती है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी का रेवेन्यू 25.1 प्रतिशत, EBITDA 36.7 प्रतिशत और शुद्ध मुनाफा 25.4 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर क्रमश: 1260 करोड़ रुपये, 380 करोड़ रुपये और 280 करोड़ रुपये हो जाएगा। एलारा कैपिटल का यह भी कहना है कि कारट्रेड अपनी कस्टमर एक्वीजीशन कॉस्ट (CAC) को और बढ़ाए बिना आगे और विस्तार के लिए पूरी तरह तैयार है। FY25-28 के बीच मंथली यूनीक विजिटर्स (MUV) की 8.6 प्रतिशत CAGR से बढ़ने की उम्मीद है।

एलारा का मानना ​​है कि ट्रैफिक मुख्यतः ऑर्गेनिक होने के कारण CAC कम है। इसलिए, कंपनी का मार्जिन वित्त वर्ष 2028 तक 710 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 30.6 प्रतिशत हो सकता है। कारट्रेड ने अगस्त 2023 में 530 करोड़ रुपये में ओएलएक्स इंडिया को खरीदा था। एलारा कैपिटल ने कहा कि ओएलएक्स इंडिया के लिए इसने ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी) के मामले में 11.9 प्रतिशत CAGR का अनुमान लगाया है।

Dixon Tech के शेयर में UBS को दिख रही 27% उछाल की गुंजाइश, रेटिंग बढ़ाई; दिया हाइएस्ट टारगेट प्राइस

FY25-28 के बीच जनरेट हो सकता है 210 करोड़ का क्यूमुलेटिव फ्री कैश फ्लो

एलारा कैपिटल को FY25-28 के बीच कारट्रेड टेक के क्लासिफाइड रेवेन्यू की CAGR 18.8% और EBITDA की CAGR 28.7% रहने की उम्मीद है। इससे कुल मार्जिन में वृद्धि होगी। नॉन-ऑटो कैटेगरीज और डिजिटल विज्ञापनों की ओर बड़े पैमाने पर शिफ्ट से लॉन्ग टर्म ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। कारट्रेड द्वारा FY25-28 के बीच 210 करोड़ रुपये का क्यूमुलेटिव फ्री कैश फ्लो जनरेट हो सकता है। इससे टेक्नोलॉजी और विस्तार में लगातार निवेश को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही कैपिटल एफिशिएंसी और बैलेंस-शीट की मजबूती भी बनी रहेगी।

25 सितंबर को कैसी है शेयर की चाल

कारट्रेड टेक के शेयर में 25 सितंबर को गिरावट है। BSE पर कीमत दिन में पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक टूटकर 2415 रुपये के लो तक गई। साथ ही 2510 रुपये का हाई भी देखा। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2455 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 11700 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। कारट्रेड टेक के शेयर पर कवरेज देने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 5 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है। एक ने "होल्ड" और 3 ने "सेल" रेटिंग दी है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।