Dixon Tech Stock Price: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी डिक्सन टेक्नोलोजिज (इंडिया) के शेयर में ब्रोकरेज UBS को काफी गुंजाइश दिख रही है। UBS ने शेयर के लिए रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को अपग्रेड कर दिया है। रेटिंग को बढ़ाकर 'बाय' कर दिया गया है, जबकि टारगेट अब 23000 रुपये प्रति शेयर है। यह डिक्सन टेक के शेयर के लिए हाइएस्ट प्राइस टारगेट है और BSE पर 25 सितंबर को बंद भाव से 26 प्रतिशत ज्यादा है।
UBS का मानना है कि डिक्सन टेक स्ट्रक्चरल ट्रेंड का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। कंपनी डिस्प्ले, कैमरा मॉड्यूल, एनक्लोजर और बैटरी जैसे नॉन-सेमीकंडक्टर स्मार्टफोन कंपोनेंट्स में बैकवर्ड इंटीग्रेशन के जरिए ग्रोथ के अगले चरण में एंट्री कर रही है। UBS का कहना है कि इस कदम से वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी के EBITDA मार्जिन में 110 बेसिस पॉइंट्स का सुधार हो सकता है।
वित्त वर्ष 2028 तक 11 अरब डॉलर होगा रेवेन्यू
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि डिक्सन टेक का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2028 तक 11 अरब डॉलर पर होगा। यह कंपनी के वित्त वर्ष 2025 के रेवेन्यू एस्टिमेट का 2.5 गुना है। UBS ने वित्त वर्ष 2028 के बाद मजबूत ग्रोथ की संभावना भी जताई है। इसमें कंपोनेंट में विस्तार, एक्सपोर्ट, नेटवर्किंग और सर्वर जैसे नए वर्टिकल और संभावित इनऑर्गेनिक अवसर (जैसे कि एक्वीजीशन) शामिल हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि विस्तार से रिटर्न कम नहीं होगा क्योंकि मार्जिन में बढ़ोतरी, एसेट से कम टर्नओवर की भरपाई कर देगी। प्रमुख जोखिमों में कंपोनेंट बिजनेस में देरी शामिल है।
2 साल में 270 प्रतिशत उछला Dixon Tech
Dixon Technologies (India) के शेयर में 25 सितंबर को मामूली तेजी है। शेयर सुबह बढ़त के साथ 18350 रुपये पर खुला। इसके बाद दिन में यह पिछले बंद भाव से लगभग लगभग 2 प्रतिशत तक चढ़कर 18471.50 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.19 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 18192.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.1 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 28.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
डिक्सन टेक का शेयर 2 साल में 270 प्रतिशत और 3 महीनों में करीब 30 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 19149.80 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 12,326.60 रुपये है। डिक्सन टेक के शेयर पर नजर रखने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 27 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है। 5 ने 'होल्ड' और 6 ने 'सेल' रेटिंग दी है।
डिक्सन टेक्नोलोजिज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 890.86 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 15.93 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 5,400.90 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 565.90 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।