Credit Cards

Fineotex Chemical Share: डिविडेंड और बोनस शेयर की आस में स्टॉक पर टूटे निवेशक, इंट्राडे में 17% तक की छलांग

Fineotex Chemical Share: फाइनोटेक्स केमिकल का मार्केट कैप 2900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इससे पहले कंपनी ने साल 2015 में बोनस शेयर बांटे थे

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
Fineotex Chemical का बोर्ड 27 सितंबर को मीटिंग करने वाला है।

Fineotex Chemical Stock Price: स्पेशिएलिटी केमिकल्स सेक्टर की कंपनी फाइनोटेक्स केमिकल लिमिटेड के निवेशकों के लिए 25 सितंबर की शुरुआत काफी शानदार हुई। एक ओर जहां स्टॉक मार्केट में लगातार 5वें दिन गिरावट है, वहीं इस शेयर की कीमत BSE पर 16.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 271 रुपये के हाई तक जा पहुंची। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 244.50 रुपये पर सेटल हुआ।

भारी खरीद की एक अहम वजह यह है कि कंपनी का बोर्ड 27 सितंबर को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयरों को मंजूरी दी जा सकती है। फाइनोटेक्स केमिकल ने इससे पहले साल 2015 में शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर दिया था।

पिछली बार स्टॉक स्प्लिट भी 2015 में हुआ था और 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरो में टूटा था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.40 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम और इतने ही अमाउंट का फाइनल डिविडेंड दिया।


Fineotex Chemical का शेयर एक साल में 36 प्रतिशत गिरा

फाइनोटेक्स केमिकल का मार्केट कैप 2800 करोड़ रुपये है। यह एक स्मॉलकैप शेयर है, जो एक साल में 40 प्रतिशत टूटा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 438.60 रुपये है, जो 3 अक्टूबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 192.05 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

फाइनोटेक्स केमिकल का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 98.26 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 19.89 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 439.22 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 97.23 करोड़ रुपये रहा।

Zerodha Fund House का AUM ₹8000 करोड़ के पार, पूरा का पूरा इंडीविजुअल इनवेस्टर्स की देन: नितिन कामत

कितना टूटा है शेयर बाजार

विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और अमेरिकी H-1B वीजा पर फीस को लेकर चिंताओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार, 25 सितंबर को भी गिरावट का रुख है। BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 141.32 अंक फिसलकर 81,574.31 पर और NSE निफ्टी 22.4 अंक की गिरावट के साथ 25,034.50 पर आ गया। सेंसेक्स में पिछले 4 कारोबारी सत्रों में 1,298.33 अंकों और निफ्टी में 366.7 अंकों की गिरावट आई है। विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को सेलर रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,425.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।