Carysil Share Price: अमेरिका के नए टैरिफ ऐलानों से होम फर्निशिंग प्रोडक्ट बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी कैरीसिल लिमिटेड (Carysil Ltd) को भी तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के शेयर आज 26 सितंबर को कारोबार के दौरान 8 प्रतिशत तक लुढ़क गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं के इंपोर्ट पर 100% टैरिफ लगाने के साथ-साथ किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटी पर भी 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे।
अमेरिकी बाजार से बड़ी आमदनी
कैरीसिल की वित्त वर्ष 2025 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की कुल आमदनी का 21.5% हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है। वहीं, कंपनी के उत्पादों में 47.5% आमदनी क्वार्ट्ज सिंक बिजनेस से, 28.4% सरफेस से, और 10.6% स्टील सिंक बिजनेस से आती है। बाकी आमदनी इक्विपमेंट्स और दूसरे प्रोडक्ट की बिक्री से आती है। इस लिहाज से अमेरिकी टैरिफ कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे पर असर डाल सकते हैं।
इस बीच कैरीसिल ने शेयरों बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि वह अपने भावनगर प्लांट में किचन उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली लाइन के विस्तार के लिए QIP के जरिए नया फंड नहीं जुटाएगी। कंपनी ने कहा कि इसकी जगह इस प्रोजेक्ट में जुलाई 2024 में QIP के जरिए जुटाए फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।
निवेशकों और फंड्स की हिस्सेदारी
जून तिमाही के अंत तक, कैरीसिल में भारत के म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 3.65% थी। वही अबक्कस इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज फंड के पास कंपनी की 5.34% हिस्सेदारी थी। मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया का भी इस शेयर में निवेश है और उनके पास जून तिमाही के अंत तक कंपनी में 3.52% हिस्सेदारी थी।
सुबह 9.48 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 7.11 फीसदी की गिरावट के साथ 789.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस गिरावट के बावजूद पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों में करीब 24.28 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इस शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। दिलचस्प बात यह है कि कैरीसिल पर कवरेज करने वाले सभी छह विश्लेषकों की राय "खरीदारी (Buy)" की है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।