अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
फार्मा सेक्टर के लिए ट्रंप का 100% टैरिफ ऑर्डर बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मा प्रोडक्ट्स पर 1 अक्टूबर से 100% टैरिफ लागू होगा, हालांकि जिन कंपनियों का मैन्युफैक्चरिंग US में है, उन्हें राहत मिल सकती है।
इतना ही नहीं, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटीज पर 50% टैरिफ और हैवी ट्रक इंपोर्ट पर 25% टैरिफ का एलान भी बाजार की चिंता बढ़ा रहा है। इससे भारत के एक्सपोर्ट-आधारित कंपनियों, खासकर ऑटो-पार्ट्स, टेक्सटाइल और फार्मा में हलचल बढ़ सकती है। आईटी सेक्टर पहले ही कमजोरी दिखा रहा है, वहीं ACCENTURE के नतीजों के बाद ADR और दबाव में हैं।
बाजार: आज के संकेत
आज सुप्रीम कोर्ट में दो बड़े मामले हैं। JSW स्टील- भूषण केस और वोडा आइडिया केस। दोनों मामले बाजार सेटिंमेंट के लिए अहम हैं। FIIs की कैश में फिर बड़ी बिकवाली हुई। कैश में 5000 Cr की बिकवाल हुई जो 29 अगस्त के बाद सबसे ज्यादा है, लेकिन पुट कॉल रेश्यो अब एकदम निचले स्तर पर है। 0.68 के PCR में आमतौर पर रिकवरी आती है। आज बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आ सकती है।
बाजार का रझान बदला, अब क्या करें निवेशक
बाजार में रुझान काफी तेजी से बदला है। अब 5 दिन से निफ्टी ने lower low और lower high बनाया है। आज फिर से शायद lower low लगे लेकिन रिकवरी संभव है। हो सकता है एक बार फिर से रुझान बदल जाए। आज अगर खराब खबर पर रिकवरी आई तो बहुत पॉजिटिव होगा। निफ्टी में सख्ती से इंट्राडे रहें । चुनिंदा शेयरों में भी दोनों तरफ की ट्रेड खोजें। डिफेंस, ऑटो, FMCG शेयरों में लॉन्ग के मौके खोजें। फिलहाल के लिए IT और फार्मा से थोड़ा दूर रहें।
ये अब बहुत साफ है कि अमेरिका में कारोबार करने वाले शेयर अंडरपरफॉर्म करेंगे। अब एक्सपोर्ट पर निर्भर कंपनियों पर आंख बंद कर दांव लगाना गलत है। जो भी सेक्टर अमेरिका से जुड़ा है, उसमें पैसा लगाने से बचना चाहिए। भारत फोर्ज, मदरसन और सोना जैसी कंपनियों पर ज्यादा असर होगा। टेक्सटाइल में हुई रिलीफ रैली भी अब फीकी पड़ सकती है। कुछ समय के लिए केवल घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर कंपनियों पर दांव लगाएं। दुनिया बदल चुकी है, ट्रंप यहीं नहीं रुकेंगे। PM मोदी ने भी कहा है कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा। उन शेयरों पर दांव लगाएं जो टैरिफ से पूरी तरह अछूते हैं।
निफ्टी पर रणनीति
पहला और सबसे अहम सपोर्ट 24,800-24,850 (61.8% रीट्रेसमेंट) पर है जबकि इसके बाद अहम सपोर्ट 24,750-24,800 (पुट राइटर्स का जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,950-25,050 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,100-25,150 पर है। दोनों तरफ के ट्रेड के लिए तैयार रहें। आज रिकवरी का ट्रेड भी मिल सकता है। बाजार बेहद ओवरसोल्ड है और पूरा बाजार शॉर्ट्स में है।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
सबसे अहम सपोर्ट 54,800-54,850 (100 DEMA) पर है जबकि इसके बाद सपोर्ट 54,500-54,600 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 55,000-55,100 (10 और 20 DEMA) पर रहा जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,400-55,500 (ऑप्शंस जोन) पर है। अगर 54,800 होल्ड हो तो 54,700 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करें। अगर 55,100 रिजेक्ट हुआ तो 55,200 के स्टॉप लॉस के साथ शॉर्ट करें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।