Cash Ur Drive IPO Listing: ₹130 का शेयर ₹155 पर लिस्ट, गाड़ियों पर ऐड करने वाली कंपनी ने बरसाया पैसा

Cash Ur Drive IPO Listing: कैश योर ड्राइव मार्केटिंग आउटडोर एडवरटाइजिंग करती है जिसमें मोबाइल बिलबोर्ड्स के साथ-साथ गाड़ियों पर विज्ञापन लगाए जाते है। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
Cash Ur Drive Marketing IPO Listing: कैश योर ड्राइव का ₹60.79 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Cash Ur Drive Marketing IPO Listing: मार्केटिंग सर्विसेज ऑफर करने वाली कैश योर ड्राइव मार्केटिंग के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 81 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹130 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹155.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 19.23% का लिस्टिंग गेन (Cash Ur Drive Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹147.25 (Cash Ur Drive Share Price) के लोअर सर्किट  पर आ गया। हालांकि फिर रिकवरी हुई और यह ₹155.00 तक पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह ₹160.00 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 23.08% मुनाफे में हैं।

Cash Ur Drive Marketing IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

कैश योर ड्राइव का ₹60.79 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 81.94 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 76.19 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 135.23 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 62.41 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹58.1 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹10 की फेस वैल्यू वाले 2.07 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹5.31 करोड़ तकनीक में निवेश, ₹5.97 करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर, ₹33 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।


Cash Ur Drive Marketing के बारे में

जुलाई 2009 में बनी कैश योर ड्राइव मार्केटिंग आउटडोर एडवरटाइजिंग करती है जिसमें मोबाइल बिलबोर्ड्स के साथ-साथ गाड़ियों पर विज्ञापन लगाए जाते है। यह ट्रांजिट मीडिया, डिजिटल वाल पेंटिंग्स, और इवेंट्स के जरिए मार्केटिंग की सर्विसेज ऑफर करती है। इसकी ब्रांचेज चंडीगढ़, लखनऊ, मुंबई और नोएडा में हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹5.15 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹9.22 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹17.68 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 32% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹142.18 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी पर कर्ज लगातार हल्का हुआ है जोकि वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹5.06 करोड़ से गिरकर वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹45 लाख पर आ गया और फिर वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹18 लाख ही रह गया।

Renol Polychem IPO Listing: फ्लैट लिस्टिंग के बाद लोअर सर्किट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।