Renol Polychem IPO Listing: फ्लैट लिस्टिंग के बाद लोअर सर्किट, ₹105 के शेयर ने पहले ही दिन दिया शॉक

Renol Polychem IPO Listing: रेनॉल पॉलीकेम कलर मास्टरबैच, प्लास्टिक मास्टरबैच, इंडस्ट्रियल केमिकल्स, इंपैक्ट मोडिफायर्स, प्लास्टिक पिगमेंट्स इत्यादि बनाकर सप्लाई करती है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
Renol Polychem IPO Listing: रेनॉल पॉलॉकेम का ₹25.77 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Renol Polychem IPO Listing: कलरबैचेज बनाने वाली रेनॉल पॉलीकेम के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फ्लैट एंट्री हुई और फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 6 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹105 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹105.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब फ्लैट लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹99.75 (Renol Polychem Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारबोारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 5% घाटे में हैं।

Renol Polychem IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

रेनॉल पॉलॉकेम का ₹25.77 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 6.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 8.41 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 6.89 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 6.51 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 24.54 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹5.6 करोड़ मशीनरी की खरीदारी, ₹1 करोड़ कर्ज हल्का करने, ₹15.15 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।


Renol Polychem के बारे में

वर्ष 2008 में बनी रेनॉल पॉलीकेम कलर मास्टरबैच, प्लास्टिक मास्टरबैच, इंडस्ट्रियल केमिकल्स, इंपैक्ट मोडिफायर्स, प्लास्टिक पिगमेंट्स इत्यादि बनाकर सप्लाई करती है। इसके प्रोडक्ट्स में हरा, लाल, पीला, ऑरेंज, गुलाबी, नीला, भूरा, वॉयलेट, आईवरी, सफेद, मैरून, सिल्वर, मल्टीकलर और काले रंग के कलर मास्टरबैच के साथ-साथ पारदर्शी प्लास्टिक फिलर मास्टरबैच हैं। कंपनी यूपीवीसी, सीपीवीसी पाइप्स, पाइप फिटिंग्स और प्लास्टिक के अन्य प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों के लिए स्टैबलाइजर्स, इंपैक्ट मोडिफायर्स और कलर पिगमेंट्स बनाती है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹7.3 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹1.53 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹5.00 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी पर कर्ज की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹5.36 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹2.58 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹6.95 करोड़ पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहले दो महीने अप्रैल-मई 2025 में कंपनी को ₹1.14 करोड़ का प्रॉफिट हासिल हुआ और कर्ज घटकर ₹5.28 करोड़ पर आ गया।

Cash Ur Drive IPO Listing: ₹130 का शेयर ₹155 पर लिस्ट, गाड़ियों पर ऐड करने वाली कंपनी ने बरसाया पैसा

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।