1 महीने में 15% बढ़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक, अब मिला 180 करोड़ का ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी की बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज डिविजन ने नए ऑर्डर हासिल किए हैं। इसकी कुल वैल्यू ₹180 करोड़। कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग ₹652 करोड़ पर पहुंचा। कंपनी के स्टॉक में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
CCCL के शेयर गुरुवार को 1.38% गिरकर ₹18.60 पर बंद हुए।

कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम लिमिटेड (CCCL) ने बताया कि उसकी बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज (B&F) डिविजन ने नए ऑर्डर हासिल किए हैं, जिनकी कुल वैल्यू ₹180 करोड़ है। ये ऑर्डर 2 जुलाई से 11 सितंबर, 2025 तक मिले हैं। ये प्रोजेक्ट मिलकर करीब 13.5 लाख स्क्वायर फीट का निर्माण कवर करेंगे और वित्त वर्ष 2025-26 में पूरे किए जाएंगे।

नए ऑर्डर्स में कोच्चि (केरल) में ₹76 करोड़ का कमर्शियल बिल्डिंग प्रोजेक्ट, तिरुनेलवेली और चेन्नई (तमिलनाडु) में ₹29 करोड़ के इंडस्ट्रियल बिल्डिंग प्रोजेक्ट, बेंगलुरु (कर्नाटक) में ₹56 करोड़ का इंस्टीट्यूशनल प्रोजेक्ट, दिल्ली में ₹9 करोड़ का कार पार्किंग मेंटेनेंस प्रोजेक्ट और मैसूरु (कर्नाटक) में ₹10 करोड़ का होटल प्रोजेक्ट शामिल हैं।

ऑर्डर बैकलॉग ₹652 करोड़ का


इन नए ऑर्डर्स के साथ CCCL का कुल ऑर्डर बैकलॉग अब ₹652 करोड़ हो गया है, जो कंपनी के लगातार प्रोजेक्ट मिलने का संकेत है। ऑर्डर बैकलॉग का मतलब है वह कुल काम जिसकी कंपनी को ठेका मिल चुका है लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ है। यह भविष्य में कंपनी के आमदनी और प्रोजेक्ट की ताकत का संकेत देता है।

CCCL के शेयरों का क्या हाल है?

CCCL के शेयर गुरुवार को 1.38% गिरकर ₹18.60 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 15.74% बढ़ा है। वहीं, 1 साल में 21.49% चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई ₹28.68 और लो-लेवल ₹10.84 है। कंपनी का मार्केट कैप ₹830.97 करोड़ है।

Stock in Focus: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

CCCL का बिजनेस क्या है?

कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम लिमिटेड (CCCL) एक इंटीग्रेटेड टर्नकी कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइडर है। यह कंपनी भारत में डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसी सेवाएं देती है। CCCL का फोकस मुख्य रूप से बिल्डिंग्स, फैक्ट्रीज़, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर है। यह पूरे प्रोजेक्ट को शुरुआत से लेकर खत्म होने तक संभालती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 11, 2025 6:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।