CDSL Shares: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के शेयरों में बिकवाली का दबाव थम नहीं रहा है। दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद से यह नीचे गिर रहा है। आज की बात करें तो बिकवाली के चलते इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी से अधिक फिसल गया। निचले स्तर पर खरीदारी से भी यह नहीं संभला और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल एनएसई पर यह 4.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1279.50 रुपये के भाव (CDSL Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 7.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1242.50 रुपये तक टूट गया था।
नतीजे आने के बाद से तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 17 फीसदी टूट चुका है। पिछले हफ्ते 23 जनवरी को यह 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 1516.15 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले साल 20 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 811 रुपये और 17 दिसंबर 2024 को 1989.80 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था।
CDSL Q3 Results: खास बातें
ट्रांजैक्शनल चार्जेज,ऑनलाइन डेटा चार्जेज और अन्य आय में गिरावट के चलते दिसंबर 2024 तिमाही में सीडीएसएल का रेवेन्यू 14 फीसदी गिर गया। एंप्लॉयीज पर अधिक खर्च और कंप्यूटर टेक पर अधिक लागत के चलते अन्य खर्चों में कटौती से जो बचत हुई थी, वह बराबर हो गया। मार्जिन भी तिमाही आधार पर 4.24 फीसदी गिरकर 57.8% पर आ गया। अदर इनकम करीब आधा हो गया जिसके चलते तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट 20 फीसदी कम हो गया। दिसंबर तिमाही में नेट 92 लाख खाते खुले जबकि सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 1.18 करोड़ था। ट्रांजैक्शन चार्जेज से आय इस दौरान ₹83 से गिरकर ₹59 करोड़ पर आ गई।
क्या है ब्रोकरेज का रुझान?
सीडीएसएल को कवर करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से दो ने इसे खरीदारी, पांच ने होल्ड और तीन ने सेल रेटिंग दी है। एक ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर होल्ड से सेल कर दी है। इसके अलावा टारगेट प्राइस भी घटाकर ₹1,300 से ₹1,100 कर दिया है। नुवामा ने भी इसका टारगेट प्राइस ₹1,740 से घटाकर ₹1,510 कर दिया है लेकिन इसकी होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।