वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के क्रिस वुड का भरोसा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर बढ़ा है। उन्होंने अपने लेटेस्ट ग्रीड एंड फीयर (Greed & Fear) नोट में लिखा है कि वह अपने ग्लोबल लॉन्ग-ओनली इक्विटी पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक के शेयरों में निवेश करेंगे। इस पोर्टफोलियो में बैंक के शेयरों का वेटेज 4 फीसदी रहेगा। इससे पहले पिछले साल 30 दिसंबर को क्रिस वुड ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों को अपने एशिया एक्स-जापान लॉन्ग ओनली पोर्टफोलियो में शामिल किया था और इसमें भी बैंक के शेयरों का वेटेज 4 फीसदी रखा था। उस समय इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक का वेटज भी 1 पर्सेंटेज प्वाइंट बढ़ाया गया था।
HDFC Bank का बढ़ेगा वेटेज तो Nvidia का होगा कम
जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा कि वह ग्लोबल-लॉन्ग ओनली में एचडीएफसी बैंक को शामिल करेंगे। इसके अलावा चीन के अलीबाबा (Alibaba) और ब्राजील के Bank Itau (Itau Unibanco) को भी इसमें शामिल किया जाएगा और इन सबका वेटेज 4-4 फीसदी रहेगा। वहीं एएसएमएल और एसके हीनिक्स को निकाला जाएगा। साथ ही एनवीडिया का वेटेज 2 पर्सेंटेंज प्वाइंट और दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी टीएसएमसी का 1 पर्सेंटेंज प्वाइंट घटाया जाएगा।
DeepSeek के चलते पोर्टफोलियो में बदलाव!
क्रिस वुड का कहना है कि ग्रीड एंड फियर के ग्लोबल पोर्टफोलियो में हाइपरस्केलर यानी कि बड़ी टेक कंपनियों के स्टॉक्स शामिल नहीं हैं लेकिन ये अप्रैल 2023 के बाद से एआई 'पिक्स एंड शॉवेल्स' में जरूर शुमार हैं। चूंकि इस समय चीन के एआई स्टार्टअप डीपसीक के चलते दुनिया भर के टेक शेयरों में घबराहट का माहौल है। अमेरिकी चिप कंपनी एनवीडिया को तो भारी झटका लगा। ऐसे में क्रिस का कहना है कि 'ग्रीड एंड फियर' की एआई पिक्स एंड शॉवेल्स में हिस्सेदारी कम होगी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एचडीएफसी बैंक के शेयर पिछले साल 14 फरवरी 2024 को 1363.45 रुपये पर थे जो इसके लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह करीब 38 फीसदी उछलकर 9 दिसंबर 2024 को 1880.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।