Credit Cards

Macrotech Developers Shares: तिमाही नतीजों के बाद कितना चढ़ेगा 'लोढ़ा' का शेयर? ब्रोकरेज बुलिश, लेकिन घटा दिया टारगेट

Macrotech Developers Share Price: ब्रोकरेज फर्मों ने रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों के टारगेट प्राइस में कटौती की है। ब्रोकरेज ने सुस्त आर्थिक माहौल और कीमतों में बढ़ोतरी की सीमित संभावना को देखते हुए इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है। यह कंपनी 'लोढ़ा' ब्रांड के नाम से कारोबार करती है। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट मैक्रोटेक डेवलपर्स के तिमाही नतीजों के बाद आई

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
Macrotech Developers Shares: नुवामा ने मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,703 रुपये कर दिया है

Macrotech Developers Share Price: ब्रोकरेज फर्मों ने रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों के टारगेट प्राइस में कटौती की है। ब्रोकरेज ने सुस्त आर्थिक माहौल और कीमतों में बढ़ोतरी की सीमित संभावना को देखते हुए इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है। यह कंपनी 'लोढ़ा' ब्रांड के नाम से कारोबार करती है। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट मैक्रोटेक डेवलपर्स के तिमाही नतीजों के बाद आई। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 66 प्रतिशत बढ़कर 944.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 39 प्रतिशत बढ़कर 4,083 करोड़ रुपये हो गया।

रियल्टी कंपनी की प्री-सेल्स बुकिंग सालाना आधार पर करीब 32 प्रतिशत बढ़कर 4,510 करोड़ रुपये हो गई, जो किसी एक तिमाही में इसका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। दिसंबर तिमाही के लिए कलेक्शन भी इसका बढ़कर 4,290 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 66 प्रतिशत अधिक है। लोढ़ा ने इसका श्रेय कंपनी की "मजबूत एग्जिक्यूशन क्षमता" को दिया।

लोढ़ा ने कहा कि मांग मजबूत रही है। कंज्यूमर्स तेजी से हाई क्वालिटी वाले घर खरीदने पर ध्यान फोकस कर रहे हैं। इसलिए, कंपनी का मानना ​​है कि भविष्य में मंदी या मंदी के दौर में भी ब्रांडेड कंपनियां अच्छी स्थिति में रहेंगी।


जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा होल्डिंग्स ने कहा, "हालांकि हम रियल एस्टेट, खास तौर पर ग्रेड-ए डेवलपर्स के लिए मांग पर पॉजिटिवि बने हुए हैं, लेकिन सप्लाई बढ़ने और मैक्रो में मंदी के कारण लंबी अवधि में कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना सीमित है। इसलिए, हम टारगेट प्राइस को 1,600 रुपये से घटाकर 1,450 रुपये कर रहे हैं।" हालांकि, ब्रोकिंग हाउस ने इस शेयर के लिए अपनी 'Buy' की रेटिंग बरकरार रखी है।

लोढ़ा की नई सेल्स वैल्यू में सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कंपनी की ओर से मिड-इनकम प्रीमियम/प्रीमियम सेगमेंट पर अधिक फोकस के कारण बिक्री की मात्रा में कमी आई है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन और पुणे में कैश फ्लो और भौगोलिक डायवर्सिफिकेशन पर मैनेजमेंट का ध्यान इसकी लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की रफ्तार को बरकरार रखेगा। पलावा में तेजी से लैंड मोनेटाइजेशन, पोर्टफोलियो ग्रोथ, भौगोलिक डायवर्सिफिकेशन और सालाना एसेट सेल इस शेयर के लिए स्टॉक उत्प्रेरक हो सकती है।"

ब्रोकरेज ने अपनी इस शेयर के लिए अपनी 'Buy' रेटिंग को दोहराया, लेकिन अपने टारगेट प्राइस को पहले के 1,749 रुपये से घटाकर 1,703 रुपये कर दिया।

यह भी पढ़ें- Samhi Hotels का शेयर देख सकता है 70% तक तेजी, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।