Credit Cards

बोनस इश्यू लिए रिकॉर्ड डेट नजदीक आने के साथ ही CDSL के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) का शेयर 16 अगस्त को कारोबार के दौरान तकरीबन 9 पर्सेंट उछल गया। इस हफ्ते कुल 4 में से 3 कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। बोनस शेयरों का लाभ उठाने के लिए रिकॉर्ड डेट की तारीख नजदीक आने के साथ ही इस कंपनी के शेयरों में खरीदारी तेज हो रही है। CDSL ने 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया था। इसका मतलब यह है कि बोनस शेयर हासिल करने के हकदार शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त मिलेगा

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
कुल डीमैट अकाउंट्स में CDSL की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है।

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) का शेयर 16 अगस्त को कारोबार के दौरान तकरीबन 9 पर्सेंट उछल गया। इस हफ्ते कुल 4 में से 3 कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। बोनस शेयरों का लाभ उठाने के लिए रिकॉर्ड डेट की तारीख नजदीक आने के साथ ही इस कंपनी के शेयरों में खरीदारी तेज हो रही है।

CDSL ने 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया था। इसका मतलब यह है कि बोनस शेयर हासिल करने के हकदार शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त मिलेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 16 अगस्त को कंपनी का शेयर 8.89 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,788.15 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी के बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की प्रक्रिया 24 अगस्त 2024 को होगी। हाल में मोतीलाल ओसवाल की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि डीमैट खातों की कुल संख्या के लिहाज से CDSL के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी लगातार जारी है।


जुलाई 2024 में डीमैट खातों की कुल संख्या बढ़कर 16.7 करोड़ हो गई। ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी NSDL ने टोटल और इंक्रीमेंट्ल डीमैट खातों के मामले में क्रमशः 4.20 पर्सेंट और 5.10 पर्सेंट मार्केट शेयर गंवाया है।

डीमैट खातों के मामले में CDSL का अभी भी 77 पर्सेंट मार्केट शेयर है। इंक्रीमेंटल एकाउंट्स में इसका मार्केट शेयर जुलाई में बढ़कर 91 पर्सेंट हो गया, जो जून में 90 पर्सेंट था। कंपनी के स्टॉक में 2024 के दौरान अब तक 50 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि पिछले 12 महीनों में इसमें 140 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।