Ceat Stock Price: टायर कंपनी सिएट के शेयरहोल्डर्स 20 अक्टूबर को जबरदस्त मुनाफे में रहे। शेयर में बीएसई पर 12.55 प्रतिशत की तेजी आई और यह 4201.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 14 प्रतिशत तक चढ़कर 4251.70 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कंपनी ने पिछले कारोबारी दिन यानि कि शुक्रवार को जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसका पॉजिटिव असर आज शेयर में बंपर खरीद के तौर पर दिखा।
तिमाही के दौरान सिएट का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 186 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 121 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 3,773 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 3,304 करोड़ रुपये था।
Ceat शेयर 6 महीनों में 40 प्रतिशत चढ़ा
सिएट का मार्केट कैप 17000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 6 महीनों में 39 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 21 प्रतिशत मजबूत हुआ है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,322.05 रुपये है, जो 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।
सिएट के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अर्नब बनर्जी का कहना है कि हमने इस तिमाही में मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ बनाए रखी है। सितंबर तिमाही में एक प्रमुख घटनाक्रम टायर और व्हीकल्स पर जीएसटी दरों में कमी रहा। इससे कंपनी को उम्मीद है कि डोमेस्टिक कैटेगरीज में मांग पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। साल की दूसरी छमाही में डबल डिजिट में ग्रोथ की उम्मीद है।’’
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।