जेबीएम ऑटो (JBM Auto) और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयरों में बुधवार 16 अप्रैल को जोरदार तेजी देखी गई। दोनों कंपनियों के शेयरों में 10% तक की उछाल आई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि केंद्र सरकार जल्द ही 10,000 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए टेंडर जारी करने वाली है। यह जानकारी CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार को दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेंडर को पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत अगले महीने मई में जारी किया जाएगा। इस स्कीम का उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि, इस टेंडर को भारत सरकार की संस्था 'एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL)' की सहयोगी कंपनी कनवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज (CESL) की ओर से जारी किया जाएगा। यह टेंडर देश के 9 प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए होगा। इनमें बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, नई दिल्ली और कोलकाता शामिल हैं।
सरकार इस टेंडर के तहत इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में सहायता के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज ने एक इलेक्ट्रिक बस पर अधिकतम सब्सिडी 35 लाख रुपये तय की है।
सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर राज्यों ने 12 मीटर लंबाई वाली इलेक्ट्रिक बसों की मांग की है, जो शहर के भीतर यात्री-सेवाओं के लिए अधिक उपयुक्त मानी जाती हैं। PM ई-ड्राइव स्कीम को सरकार ने सितंबर 2024 में लॉन्च किया था। इस योजना के तहत मार्च 2026 तक कुल 10,900 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
JBM Auto और Olectra Greentech के शेयरों में उछाल
टेंडर की खबर के बाद JBM Auto और Olectra Greentech के शेयरों में तेजी देखने को मिली। यह दोनों ही इलेक्ट्रिक बसें बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियां हैं। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि इस टेंडर से कंपनियों को नया ऑर्डर पाने में मदद मिल सकती है।
दोपहर 12.30 बजे के करीब, JBM Auto के शेयर बुधवार को 10.86% की तेजी के साथ 692.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि यह शेयर अभी भी अपने 1,169 रुपये के उच्च स्तर से काफी नीचे है। Olectra Greentech के शेयर भी 6.6% की तेजी के साथ ₹1,257 पर पहुंच गए। यह स्टॉक भी अपने पिछले उच्चतम स्तर ₹1,960 से लगभग आधा हो चुका है।
दोनों कंपनियां Nifty 500 इंडेक्स की टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहीं। बीते एक महीने में JBM ऑटो के शेयर 32% और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 24% तक चढ़ चुके हैं।
JBM को पहले भी मिल चुका है बड़ा ऑर्डर
बता दें कि JBM Auto की सब्सिडियरी JBM इकोलाइफ मोबिलिटी को इसी साल फरवरी 2025 में PM ई-बस सेवा स्कीम-II के तहत 5,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।