Cera Sanitaryware Dividend: शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा इतना डिविडेंड

Cera Sanitaryware Dividend: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 20 फीसदी टूट चुके हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले एक साल में भी स्टॉक ने फ्लैट रिटर्न दिया है

अपडेटेड May 13, 2024 पर 2:46 PM
Story continues below Advertisement
सेरा सेनेटरीवेयर ने आज 13 मई को अब तक के अपने सबसे बड़े डिविडेंड की घोषणा की है।

सेरा सेनेटरीवेयर ने आज 13 मई को अब तक के अपने सबसे बड़े डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 5 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 60 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके तहत 1200 फीसदी डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। अगर आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है, तो घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में 3.76 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 7000.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Cera Sanitaryware Dividend से जुड़ी डिटेल

Cera Sanitaryware ने पिछले साल जून में प्रति शेयर 50 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की थी। इससे पहले, इसने 2022 में ₹15 के स्पेशल डिविडेंड और ₹20 के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड ने 11 सितंबर 2002 से 23 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। मौजूदा शेयर प्राइस पर सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड का डिविडेंड यील्ड 0.72 फीसदी है।


Cera Sanitaryware मुख्य रूप से सिरेमिक सेनेटरी वेयर और नल के बर्तन के निर्माण के साथ-साथ सेनेटरी वेयर, नल के बर्तन, सिरेमिक टाइल्स, रसोई सिंक और बाथ वेलनेस प्रोडक्ट्स के बिजनेस में लगा हुआ है।

कैसा रहा है Cera Sanitaryware के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 20 फीसदी टूट चुके हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले एक साल में भी स्टॉक ने फ्लैट रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 223 फीसदी का मुनाफा कराया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 9,782.25 रुपये और 52-वीक लो 6551.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 9105.22 करोड़ रुपये हो गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।