मशीन टूल बनाने वाली कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन में ब्लॉक डील के जरिए 6 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हो सकती है। CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि कंपनी के कुछ नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डर शेयर बेचने की तैयारी में हैं। शेयर बिक्री 1542 करोड़ रुपये की रह सकती है। इसमें 304 करोड़ रुपये का अपसाइज ऑप्शन भी है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 62.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन मेटल-कटिंग सीएनसी मशीनों के मामले में दुनिया के दिग्गज मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है। डिफेंस सेक्टर में इसके क्लाइंट्स में स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, टाटा एडवांस सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, टर्किश एयरोस्पेस, श्री-राम एयरोस्पेस एंड डिफेंस, भारत फोर्ज, हर्ष इंजीनियर्स, बॉश लिमिटेड आदि शामिल हैं।
6 महीनों में Jyoti CNC Automation शेयर 18 प्रतिशत टूटा
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का शेयर शुक्रवार, 27 जून को BSE पर 1124.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 25500 करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में लगभग 18 प्रतिशत और एक महीने में 9 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,501.65 रुपये है, जो 18 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 750.20 रुपये 28 फरवरी 2025 को देखा गया।
कंपनी का IPO जनवरी 2024 में आया था और 40.49 गुना भरा था। शेयर BSE, NSE पर 16 जनवरी 2024 को लिस्ट हुए थे। शेयर अपने आईपीओ प्राइस 331 रुपये से 240.77 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।