Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दमदार बैंकिंग स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने कौन से शेयर खरीदे हैं। उनके पोर्टफोलियो में शामिल एक बैंकिंग स्टॉक पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल तो इतना बुलिश है कि टारगेट प्राइस ही बढ़ा दिया। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है?

अपडेटेड Jun 28, 2025 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: वैश्विक मार्केट में मचे हाहाकार में जब कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों की वैल्यू आधे से अधिक नीचे आ गई थी, उस समय भी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का बैंकिंग शेयर फेडरल बैंक (Federal Bank) महज 20% ही गिरा था।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: वैश्विक मार्केट में मचे हाहाकार में जब कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों की वैल्यू आधे से अधिक नीचे आ गई थी, उस समय भी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का बैंकिंग शेयर फेडरल बैंक महज 20% ही गिरा था। अब तो इसने काफी हद तक रिकवरी कर ली है और रिकॉर्ड हाई से अब 4% से भी कम नीचे है। अब आगे की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल ने तो इसका टारगेट प्राइस ही 8% से अधिक बढ़ा दिया। फिलहाल बीएसई पर यह ₹208.45 के भाव पर है और मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 20% ऊपर चढ़ सकता है।

मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 3,60,30,060 शेयर हैं जो इसकी 1.5% हिस्सेदारी के बराबर है। दिसंबर तिमाही में रेखा झुनझुनवाला की फेडरल बैंक में हिस्सेदारी 1.4% थी यानी कि उन्होंने अपनी होल्डिंग बढ़ाई है।

Federal Bank पर क्यों है ब्रोकरेज फिदा?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बैंक की बिजनेस ग्रोथ काफी मजबूत है। प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ाने के लिए यह अपने पोर्टफोलियो को LAP (लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी), पुराने कॉमर्शियल वेईकल्स, गोल्ड लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे मीडिया और हाई यील्ड सेगमेंट की तरफ शिफ्ट कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच बैंक के डिपॉजिट की ग्रोथ सालाना 15.1% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ेगी और वित्त वर्ष 2028 तक CASA रेश्यो सुधरकर 34-35% तक पहुंच सकता है।


ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि नेट इंटेरेस्ट मार्जिन पर हाई फंडिंग कॉस्ट, सीएएसए (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) की सुस्त और एसेट्स की अधिकतर हिस्सेदारी रेपो रेट से जुड़े होने के चलते नियर टर्म में दबाव दिख सकता है। हालांकि फेडरल बैंक ने मीडियम टर्म में वित्त वर्ष 2028 तक 3.5% के नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा नियो, प्रोजेक्ट उड़ान और तकनीकी अपग्रेड के चलते लागत और आय का अनुपात नियर टर्म में 53-55% के हाई लेवल पर बने रहने के आसार हैं लेकिन स्केल और प्रोडक्टिविटी बढ़ने के चलते इसमें सुधार की काफी उम्मीद है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने इसमें ₹250 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

फेडरल बैंक के शेयर पिछले साल 5 दिसंबर 2024 को ₹216.90 पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस रिकॉर्ड हाई से 3 महीने में यह 20.26% टूटकर 3 मार्च 2025 को ₹172.95 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस रिकॉर्ड निचले स्तर पर यह संभला और 20.53% रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी यह रिकॉर्ड हाई से 3.90% डाउनसाइड है।

कौन बेचेगा मेट्रोजील और रैंटेक? जल्द होगा तय, Torrent Pharma ने फिर शुरू की बातचीत

Asian Paints की बिग शॉपिंग, ₹188 में खरीद ली White Teak की बची 40% हिस्सेदारी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jun 28, 2025 12:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।