Credit Cards

Chandan Taparia Stock Picks: लंबी अवधि में निफ्टी दिखा सकता है 26800 का लक्ष्य, इन शेयरों में मिलेगा मोटा मुनाफा

Chandan Taparia Stock Picks: बाजार में SIP का फ्लो बरकरार है। चंदन ने आगे कहा कि निफ्टी में 24850-25,000 के स्तर पर इमीडिएट बेस बन रहा है। आगे निफ्टी जल्द ही 25750-26000 का स्तर दिखा सकता है। वहीं लंबी अवधि में निफ्टी 26800 का लक्ष्य दिखा सकता है

अपडेटेड Sep 14, 2024 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
पीएसयू बैंकिंग शेयर में SBI का स्टॉक भी चंदन को काफी पसंद आ रहा है।

बाजार के आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के इक्विटी डेरिवेटिव्स और टेक्निकल्स हेड चंदन तापड़िया का कहना है कि 23750 के सपोर्ट के साथ 26850 का टारगेट लेकर चल रहे है। लेकिन ओवरऑल इंमिडेएट बेसिस की बात करें तो बाजार हायर बेस की तरफ शिफ्ट हो रहा है। वौलेटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स दोनों तरफ कुलडाउन हो रहा है। बाजार में SIP का फ्लो बरकरार है। चंदन ने आगे कहा कि निफ्टी में 24850-25,000 के स्तर पर इमीडिएट बेस बन रहा है। आगे निफ्टी जल्द ही 25750-26000 का स्तर दिखा सकता है। वहीं लंबी अवधि में निफ्टी 26800 का लक्ष्य दिखा सकता है।

चंदन तापड़िया का कहना है कि बाजार की तेजी में IT,FMCG ,फार्मा और चुनिंदा ऑटो शेयरों में तेजी बढ़ेगी। बैंक निफ्टी पर बात करते हुए चंदन ने आगे कहा कि ओवरऑल बाजार की तेजी में बैंक निफ्टी में मोमेंट देखने को मिलेगी। बैंक निफ्टी में 50500 के आसपास सपोर्ट बन रहा है।

किन शेयरों पर लगाए दांव


बैंकिंग सेक्टर में एक्सिस बैंक का शेयर बाकी बैकों की तुलना में लीड लेता नजर आएगा। पिछली सीरीज में एक्सिस बैंक में शॉर्ट पोजिशन बनी थी और स्टॉक में शॉर्टकवरिंग भी देखने को मिली थी। एक्सिस बैंक 1123-1125 के स्तर से बॉटम बनाकर 1160-1170 रुपये का स्तर दिखाता नजर आया था और अब यह शेयर 1200 रुपये के स्तर को होल्ड कर रहा है। जिसके चलते ये स्टॉक बैंक निफ्टी को सपोर्ट देता नजर आएगा। एक्सिस बैंक में 1250 रुपये तक के टारगेट दिखा सकता है। इसके लिए 1175 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाए।

वहीं पीएसयू बैंकिंग शेयर में SBI का स्टॉक भी चंदन को काफी पसंद आ रहा है।साथ ही उनको आईसीआईसीआई बैंक का शेयर में भी मौजूदा स्तर से तेजी की संभावनाएं चंदन को नजर आ रही है। उनका कहना है कि स्टॉक अच्छा ब्रेकआउट दिखा सकता है। 1260 रुपये के आसपास इसमें हैंडल बना हुआ है। 25-30 दिनों में स्टॉक में 1260 रुपये का स्तर 4 बार आया है। अगर स्टॉक 1260 रुपये के स्तर को पार करता है तो आईसीआईसीआई बैंक में 1320 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

BSFI सेगमेंट में इन शेयरों में लगाए पैसे

चंदन तापड़िया ने कहा कि बीएसएफआई (BSFI) सेगमेंट में री-रेटिंग देखने को मिली है। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में वीकली चार्ट पर ट्राइगल ब्रेकआउट देखने को मिला है और काफी महीनों के बाद ये ब्रेकआउट देखने को मिला है। बजाज फिनसर्व में 1835 रुपये के सपोर्ट से इस स्टॉक में 2000-2050 रुपये तक का टारगेट दिख सकता है।

बजाज फाइनेंस में 7430 रुपये पर सपोर्ट बना हुआ है। इसमें 8000 रुपये तक का टारगेट हासिल हो सकता है। वहीं एमएंडएम फाइनेंशियल में 350 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Best Stocks To Invest: इन शेयरों में निवेश से मिलेगा मुनाफे का मोदक, विध्नहर्ता शेयर बनाएंगे बिगड़े काम

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।