Change in Bank Nifty : जनवरी सीरीज में बैंक निफ्टी में होंगे बड़े बदलाव, PSU बैंकों में तेजी का मोमेंटम कायम

Change in Bank Nifty :अब बैंक निफ्टी में टॉप 3 बैंकों का वेटेज 43 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा। बैंक निफ्टी में टॉप 4 चरणों में 4 बड़े बैंकों का वेटेज घटेगा यूनियन बैंक और यस बैंक बैंक भी निफ्टी का हिस्सा होंगे। ये 31 दिसंबर से बैंक निफ्टी में शामिल होंगे। निफ्टी बैंक में छोटे बैंकों का वेटेज बढ़ेगा

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty outlook : इस बदलाव के चलते YES BANK में 14 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, UNION BANK में 10.9 करोड़ डॉलर आ सकते हैं

Change in Bank Nifty : जनवरी सीरीज में बैंक निफ्टी में बड़े बदलाव होंगे। अब बैंक निफ्टी में 12 की बजाय 14 शेयर होंगे। साथ ही बड़े बैंकों का भी वेटेज कम होगा। निफ्टी बैंक में बदलाव के लिए NSE का इंडेक्स मैनेजमेंट पर फाइनल सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इस बदलाव के तहत अब बैंक निफ्टी में शेयरों की संख्या 12 से बढ़कर 14 हो जाएगी। अब बैंक निफ्टी में टॉप 3 बैंकों का वेटेज 43 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा। बैंक निफ्टी में टॉप 4 चरणों में 4 बड़े बैंकों का वेटेज घटेगा यूनियन बैंक और यस बैंक बैंक भी निफ्टी का हिस्सा होंगे। ये 31 दिसंबर से बैंक निफ्टी में शामिल होंगे। निफ्टी बैंक में छोटे बैंकों का वेटेज बढ़ेगा।

बड़े बैंकों में आउटफ्लो संभव

इस बदलाव से बड़े बैंकों में आउटफ्लो संभव है। HDFC BANK से 32.2 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। वहीं, ICICI BANK से 34.8 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। AXIS BANK से भी 5.1 करोड़ डॉलर की निकासी देखने को मिल सकती है। वही, KOTAK BANK से 4.8 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो संभव है।


किन बैंकों में आएगा इनफ्लो

इस बदलाव के चलते YES BANK में 14 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, UNION BANK में 10.9 करोड़ डॉलर आ सकते हैं। FEDERAL BANK में भी 7.8 करोड़ डॉलर आ सकते हैं। वहीं, IDFC FIRST BANK में 6.3 करोड़ डॉलर आ सकते हैं।

PSU बैंकों में तेजी का मोमेंटम कायम

इस खबर के बीच आज PSU बैंकों में तेजी का मोमेंटम कायम है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज भी एक फीसदी मजबूत हुआ है। यूनियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। यूनियन बैंक 5.46 रुपए यानी 3.54 फीसदी की तेजी के साथ 160 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। आज का इसका दिन का हाई 160.15 रुपए है। इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 4.47 फीसदी और 1 महीने में 7.81 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल में ये 33.4 फीसदी भागा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो यह 4.95 रुपए यानी 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ 300 रुपए से ऊपर कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 303.95 रुपए है। इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 4.46 फीसदी और 1 महीने में 7.40 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल में ये 21.81 फीसदी भागा है।

 

 

Nifty Outlook and Strategy : बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।