नए निवेशकों के लिए शेयर बाजार को समझना जरूरी है। इससे उनके ऐसे लोगों के बहकावे में आने की संभावना कम हो जाएगी, जो अपने हित को ध्यान में रख निवेशकों को ट्रेडिंग टिप्स देते हैं। कुछ दिग्गज निवेशकों की बातें निवेशकों के लिए बहुत महत्व की होती हैं। चार्ली मुंगेर (Charlie Munger) ऐसी ही एक दिग्गज निवेशक हैं। 99 साल के मुंगेर दिग्गज इनवेस्टर वॉरेन बफे (Warren Buffet) के साथी हैं। वह बफेट की कंपनी Berkshire Hathaway के वाइस-चेयरमैन भी हैं। उनका मानना है कि प्रजेंटेशन में बार-बार इस्तेमाल होने वाले EBITDA को आप आसानी से समझ सकते हैं। उन्हें इसे बकवास बताया था। दरअसल, कंपनियों की वित्तीय सेहत की चर्चा के दौरान इस शब्द का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।
मुंगेर को स्टॉक मार्केट्स का कई दशकों का अनुभव
जिस तरह इनवेस्टर्स बफे की बातों को बहुत गौर से सुनते हैं, उसी तरह चार्ली मुंगेर की बातों से भी उन्हें निवेश की दुनिया को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिल सकती है। हम आपको यहां मुंगेर के सबसे मशूहर कुछ कोट्स के बारे में बता रहे हैं। ये कोट्स दशकों लंबे करियर से मुंगेर को मिले अनुभव को व्यक्त करती हैं।
चीजों को अपने तरीके से सीखने की कोशिश करें
मुंगेर ने कहा था कि जो लोग बिजनेस स्कूल में पढ़ने जा रहे हैं या पहले से पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए मेरी सलाह है कि उन्हें चीजों को अपने तरीके से सीखनी चाहिए। इससे जब आप पढ़ाई कर स्कूल से बाहर निकलने की स्थिति में होंगे तब आपको उनकी पूरी समझ हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि ज्यादातर लोग इस बात को हल्के में लेते हैं या इसका मतलब नहीं समझते हैं।
लोगों की गलितयों से ही कुछ लोग बन जाते हैं अमीर
लोगों की गलतियों के बारे में उन्होंने कहा था कि अगर वे गलतियां नहीं करेंगे तो कुछ लोग अमीर कैसे बनेंगे। उन्होंने अपनी गलती के बारे में भी बताया था। इस साल फरवरी में डेली जर्नल के शेयरहोल्डर्स की सालाना बैठक में उन्होंने कहा ता कि चाइनीज ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी Alibaba में निवेश करना एक गलती थी।
जीवन को लेकर आशावादी सोच जरूरी
99 साल के मुंगेर का कहना है कि जीवन को लेकर उनकी सोच आशावादी है। उनका कहना है कि जब जीवन के आखिरी पड़ाव पर मैं इतना आशावादी हो सकता हूं तो आप लोग इनफ्लेशन जैसी छोटी प्रॉब्लम का समाधान क्यों नहीं कर सकते। उनका कहना है कि अगर जीवन को लेकर आपकी खास उम्मीदें हैं तो पहले आपको खुद को उन उम्मीदों के योग्य बनाना होगा। युवाओं को उनकी सलाह है कि उन्हें हर अगले दिन बीते कल के मुकाबले बुद्धिमान बनने की कोशिश करनी चाहिए।
रोजाना कुछ देर बैठ चीजों के बारे में बात करना जरूरी
चीजों के बारे में सोचना और समझना जरूरी है। मुंगेर का कहना है कि वह और बफे रोजाना काफी समय साथ बैठकर चीजों के बारे में बात करते हैं। अमेरिकी कॉर्पोरेट वर्ल्ड में यह सामान्य नहीं है। उनका कहना है कि अगर आपकी दिलचस्पी चीजों को समझने और सीखने में है तो इतिहास से बड़ा शिक्षक कोई नहीं है। 30 डॉलर की इतिहास की बुक में अरबों डॉलर मूल्य के सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
नितिन कामत को बहुत अट्रैक्ट करती है मुंगेर की इमानदारी
मुंगेर जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत के पसंदीदा बिजनेसमैन में से एक हैं। कामत को उनकी इमानदारी बहुत अट्रैक्ट करती है। कामत ने पिछले साल नवंबर में इस बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि मुंगेर गजब के इमानदार हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं।