Get App

Chartist Talks : 24600 की दीवार पार होने पर निफ्टी में 25100 का टारगेट मुमकिन, बैंक निफ्टी भी 57000 के लिए तैयार

Stock market : एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी अपने अहम शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे तेजी के रुझान को और मजबूती मिलती है। दिलचस्प बात यह है कि डेली आरएसआई ने हाल ही में 60 के करीब सपोर्ट हासिल किया है और उसके बाद इसमें उछाल देखने को मिला है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 03, 2025 पर 12:00 PM
Chartist Talks : 24600 की दीवार पार होने पर निफ्टी में 25100 का टारगेट मुमकिन, बैंक निफ्टी भी 57000 के लिए तैयार
सुदीप ने कहा कि बैंक निफ्टी का ओवरऑल टेक्निकल सेटअप अच्छा बना हुआ है। लेकिन किसी नई तेजी के पहले नियर टर्म में बाजार में एक कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है

Market trend : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने अप्रैल में 3.46 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ क्लोजिंग की। इसने मंथली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई जो सूचकांक के निचले स्तरों पर गिरने पर मजबूत खरीद आने का संकेत देता है। यह पॉजिटिव प्राइस स्ट्रक्चर बाजार की ताकत और मजबूती को स्पष्ट करता है।

बाजार की ये तेजी तमाम ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद आई है। इससे बाजार पर भरोसा बढ़ा है। ट्रेड वार से जुड़े तनाव, भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट की चिंताओं के बावजूद घरेलू बाजार ने अपनी मजबूती बनाए रखी है। बाजार को लगातार हो रही खरीदारी निवेशकों के सेंटीमेंट में हुए सुधार का फायदा मिल रहा है।

तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी अपने अहम शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे तेजी के रुझान को और मजबूती मिलती है। दिलचस्प बात यह है कि डेली आरएसआई ने हाल ही में 60 के करीब सपोर्ट हासिल किया है और उसके बाद इसमें उछाल देखने को मिला है। ये आरएसआई रेंज शिफ्ट नियमों के मुताबिक तेजी का संकेत है। हालांकि,सुदीप का मानना ​​है कि निफ्टी के 24,600-23,800 के बड़े दायरे में कंसोलीडेट होने की संभावना है,क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण निवेशक सतर्क बने हुए हैं।

सुदीप शाह ने आगे कहा कि निकट भविष्य में निफ्टी के लिए 24,200-24,170 का जोन तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करेगा। 24,170 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 23,850-23,800 के अगले सपोर्ट की और ले जा सकती है। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 24,550-24,600 के जोन में पहला रेजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी 24,600 ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर 24,850 की ओर एक तेज रैली ट्रिगर हो सकती है। इसके बाद निफ्टी का अगला लक्ष्य 25,100 के आसपास दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें