Stock markets : वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल का कहना है कि जब तक वैश्विक घटनाओं में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता,तब तक निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड बुलिश बना रहेगा और जल्द ही ये 25,000 या उससे ऊपर जाता दिख सकता है। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल ने कहा कि जब तक 23,200 के पास अहम सपोर्ट बरकरार है, निफ्टी में आने वाला कोई भी करेक्शन एक स्वस्थ संकेत होगा,जो अगले चरण की तेजी के लिए आधार तैयार करेगा।
क्या आपको लगता है कि निफ्टी के लिए दिसंबर के स्विंग हाई को पार करना कठिन हो सकता है?
इसके जवाब में आशीष क्याल ने कहा कि ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद निफ्टी ने 21,743 के निचले स्तर से मजबूत बढ़त दिखाई है। 21 अप्रैल को केवल 7 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 24,000 के स्तर को भी पार करने में कामयाब रहा है। तमाम बाधाओं के बावजूद निफ्टी में मजबूती दिख रही है। इंडेक्स में 24,460 और 23,840 के बड़े रेंज में कंसोलीडेशन हो रहा है। यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि बाजार फिर से नई रफ्तार के लिए सांसे भर रहा है।
हम कह सकते हैं कि बाजार दूसरी लहर की तेजी के लिए कंसोलीडेट हो रहा है। इस कंसोलीडेशन के बाद बाजार फिर से तेजी पकड़ेगा। 24,460 से ऊपर जाने पर ही दूसरी वेव शुरू होने की पुष्टि होगी। इसके बाद निफ्टी 24,728 के गैन लेवल और फिर 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर की और जाता दिखेगा। हालांकि 23,840 से नीचे जाने पर निफ्टी में शॉर्ट टर्म दबाव देखने को मिल सकता है। लेकिन अंततः निफ्टी दिसंबर के स्विंग हाई को पार करके 25,000 के स्तर की ओर बढ़ेगा।
पिछले वर्षों में मई माह में बाजार की चाल कैसी रही है और क्या आपको मई 2025 में भी वैसा ही रुझान दिखाई देने की उम्मीद नजर आती है?
वॉल स्ट्रीट की एक मशहूर कहावत है, "मई में बेचो और निकल जाओ"। हालांकि,यह तब लागू होता है जब हमने कई महीनों की तेजी के बाद बाजार थके से दिखते हैं। लेकिन इस बार हमें बाजार में तमाम चिंताएं दिख रही हैं। अधिकांश लोगों को अभी भी ग्रोथ को लेकर संशय है और वे साइडवेज बने हुए हैं। जब तक 23,200 के पास अहम सपोर्ट बरकरार है, निफ्टी में आने वाला कोई भी करेक्शन एक स्वस्थ संकेत होगा,जो अगले चरण की तेजी के लिए आधार तैयार करेगा। संक्षेप में कहें तो जब तक वैश्विक घटनाओं में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता,तब तक निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड बुलिश बना रहेगा और जल्द ही ये 25,000 या उससे ऊपर जाता दिख सकता है।
क्या बैंक निफ्टी अब ओवरबॉट लग रहा है और मई में वर्तमान स्तर के आसपास कंसोलीडेट हो सकता है?
अप्रैल के महीने में बैंक निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिली और यह करीब 7,000 अंक की बढ़त के साथ 56,098 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। चूंकि इंडेक्स में एकतरफा तेजी देखने को मिली है इसलिए इसमें कंसोलीडेशन या मामूली मुनाफावसूली की उम्मीद है। पिछले कुछ सत्रों से बैंक निफ्टी 54,170 से 56,100 के स्तर के बीच कारोबार कर रहा है। इंडेक्स को नई तेजी पकड़ने के लिए 56,100 के स्तर से ऊपर जाना होगा। तब तक इसमें हमें 54,170 से 56,100 के बीच रेंज बाउंड कारोबार देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।