मार्च महीने में एचडीएफसी बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन निफ्टी से बेहतर रहने की उम्मीद है। इन शेयरों में सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार होने की उम्मीद की जा सकती है। ये बातें हेज्ड के सीईओ राहुल घोष ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कही हैं। उनके अनुसार, हिंडाल्को का शॉर्ट टर्म टारगेट 700-730 रुपये के दायरे में है। जबकि एचडीएफसी बैंक में हमें शॉर्ट टर्म में 1,800-1,820 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।
फाइनेंशियल मार्केट में लगभग दो दशकों का अनुभव रखने वाले राहुल का मानना है कि 2025 कुल मिलाकर बाजारों के लिए एक नीरस वर्ष रह सकता है जिसमें किसी बड़ी तेजी के बजाय साइडवेज कारोबार ही देखने को मिलेगा।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि यह शेयर 820 रुपये से गिरकर 500 के स्तर पर आ गया है। इसमें लगभग 60% करेक्शन देखने को मिला। इतनी तेज गिरावट के बाद इस स्टॉक में ओवरसोल्ड जोन से उछाल देखने को मिल रहा है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म तेजी से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि,मध्यम से लंबी अवधि में रिकवरी की संभावना कम ही दिखती है। डेली,वाकली और मंथली टाइम चार्ट पर लोअर टॉप लोअर बॉटम के गठन से संकंत मिलता है कि शेयर 610-620 रुपये के स्तर के आसपास बिक्री दबाव का सामना कर सकता है। इस शेयर को निरंतर अपट्रेंड में आने के लिए पहले लोअर टॉप लोअर बॉटम के गठन को तोड़ना होगा,एक आधार बनाना होगा और फिर ब्रेकआउट करना होगा। अगर कोई ट्रेडर शॉर्ट टर्म उछाल के लिए खेलना चाहता है,तो यह ठीक लगता है। लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए ये शेयर अभी अच्छा नहीं लग रहा है।
क्या आपको इंडिगो में किसी बड़े मूव की उम्मीद नज़र आती है?
इस के जवाब में राहुल ने कहा कि इंडिगो का शेयर अच्छा दिख रहा है। यह उन कुछ शेयरों में से एक है जो पॉजिटिव मंथली ट्रेड में है। स्टॉक 20 EMA से ऊपर और वीकली साइडवेज रुझान में है। वीकली टाइम फ्रेम पर,इंडिगो वर्तमान में एक सिमट्रिकल ट्राइएंगल फॉर्मेशन के अंदर कारोबार कर रहा है। यह फॉर्मेशन खरीदारों और विक्रेताओं के बीच रस्साकशी को दर्शाता है और आम तौर पर ये ट्राइएंगल पहले के ट्रेंड की दिशा में ही टूटता है। इस सिमट्रिकल ट्राइएंगल फॉर्मेशन के टूटने पर स्टॉक नया हाई बना सकता है। स्टॉक के लिए शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस 4,700 रुपये के करीब है। इसके ऊपर जाने पर स्टॉक में 5,000 रुपये का लेवल संभव है।
हिंडाल्को बेहतर प्रदर्शन क्यों कर रहा है?
तकनीकी रूप से, हिंडाल्को मेटल सेक्टर में सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक है। 28 फरवरी तक स्टॉक ने मंथली 20 ईएमए पर एक बुलिश मॉर्निंग स्टार पैटर्न के साथ मजबूत सपोर्ट हासिल किया है। यह प्राइस एक्शन हिंडाल्को के लिए पॉजिटिव है। इससे संकेत मिलता है कि आने वाले हफ्तों में ये स्टॉक 700 रुपये का स्तर छू सकता है। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इसके टारगेट को 815 रुपये के स्तर तक संशोधित करके अतिरिक्त ट्रिगर के रूप में काम किया है।
मार्च के लिए आपकी 2 टॉप पिक्स क्या हैं?
इसके जवाब में राहुल ने कहा कि मार्च के लिए उनकी 2 टॉप पिक्स HDFC Bank और Hindalco हैं। हाल की गिरावट में ये दोनों स्टॉक तुलनात्मक रूप बेहतर प्रदर्शन करने वाले रहे हैं। इसके अलावा, इन दोनों स्टॉक ने मथली 20 ईएमए के आसपास बुलिश कैंडल बनाने के साथ सपोर्ट हासिल किया है। हिंडाल्को मंथली चार्ट पर मॉर्निंग स्टार के साथ बंद हुआ है। एचडीएफसी बैंक डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर बुलिश मारुबोज़ू कैंडल और मंथली चार्ट पर बुल हरामी के साथ बंद हुआ है।
चार्ट पर हिंडाल्को का शॉर्ट टर्म टारगेट 700-730 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं, एचडीएफसी बैंक शॉर्ट टर्म में 1,800-1,820 रुपये के आसपा जाता दिख सकता है। उम्मीद है कि मार्च में ये शेयर निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।