European market : सिटीग्रुप इंक (Citigroup Inc) ने माना है कि यूरोपीय बाजारों में अचानक आई एक भारी गिरावट उसकी एक ट्रेडिंग डेस्क की गलती के कारण आई थी। इसके चलते स्वीडन के बाजारों में अचानक 8 फीसदी की गिरावट आ गई, जिसके बाद पूरे कांटिनेंट के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली थी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह गिरावट इतनी बड़ी थी कि यूरोपीय बाजारों की वैल्युएशन 315 अरब डॉलर कम हो गई थी।
सभी यूरोपीय शेयर बाजारों पर दिखा असर
न्यूयॉर्क बेस्ड सिटी बैंक ने ईमेल से जारी एक बयान में कहा, “सुबह हमारे एक ट्रेडर ने एक ट्रांजेक्शन दर्ज करते समय एक गलती कर दी थी। कुछ ही मिनटों के भीतर हमने गलती पता लगा ली और इसे दूर कर दिया था।”
स्थानीय समय के अनुसार सोमवार को 10 बजे हुई इस फ्लैश क्रैश से यूरोपीय शेयर बाजारों में अचानक बिकवाली शुरू हो गई। वहीं ट्रेडर्स और फंड मैनेजर्स संभावित रूप से पोर्टफोलियो ट्रेड में गलती की आशंका जता रहे थे।
कुछ ही मिनटों में 8 फीसदी टूट गया स्वीडन का बाजार
OMX Stockholm 30 Index कुछ ही मिनटों में लगभग 8 फीसदी टूट गया। हालांकि कुछ ही देर में उसने नुकसान की रिकवरी कर ली। इंडेक्स सीईटी यानी सेंट्रल यूरोपियन टाइम दोपहर 1.00 बजे 1.1 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था, जो सामान्य तौर पर ब्रॉडर मार्केट की गिरावट के अनुरूप था।
लेकिन कोई ट्रेड नहीं होगी कैंसिल
नैस्डैक स्टॉकहोम के स्पोक्समैन David Augustsson ने कहा कि यह उनकी तरफ से टेक्निकल गलती नहीं थी। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता अपने सिस्टम में टेक्निकल इश्यूज को दूर करना है और हमारी दूसरी प्राथमिकता हमारे सिस्टम को बाहरी अटैक से बचाना है।
उन्होंने कहा कि मार्केट इससे जुड़े किसी ट्रेड को कैंसिल नहीं करेगा। यह स्पष्ट है कि मार्केट में इस घटना से बड़ी संख्या में ट्रांजेक्शंस हुए हैं।
इस घटना के ट्रेडिंग वॉल्यूम और ज्यादा हो सकते थे, लेकिन यूके और आयरिश बाजार बैंक हॉलिडे के चलते बंद थे।