कोल इंडिया (Coal India) अपने शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आज 27 जुलाई को रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 2 मई 2024 को हुई थी, जिसमें फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की गई थी। हालांकि, इसे आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी मिलनी बाकी है।