Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Coal India का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा

NIFTY में 24300, 24400 और 24500 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 24200, 24100 और 24000 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। निफ्टी बैंक में 50400, 50500 और 50600 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में 50300, 50200 और 50000 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
Exide पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने 530 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top F&O Calls: बाजार में वोलैटिलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में आरती इंडस्ट्रीज, जायडस लाइफ, चंबल फर्टिलाइजर्स, दीपक नाइट्राइट और नवीव फ्लोरीन के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं सन टीवी, एचपीसीएल, ओबेरॉय रियल्टी, वोडाफोन आइडिया और बीपीसीएल के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा बलरामपुर चीनी, अरबिंदो फार्मा, डॉ लाल पैथ लैब्स, टीवीएस मोटर और मैरिको में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि हिंदुस्तान कॉपर, फेडरल बैंक, टाइटन, डिक्सन टेक्नोलॉजी और पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24300, 24400 और 24500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24200, 24100 और 24000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50400, 50500 और 50600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 50300, 50200 और 50000 के स्तर पर नजर आये।


    ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, अगले 4 दिनों में जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

    Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

    TVS Motor Future : खरीदें - 2629 रुपये, टारगेट - 2750/2800 रुपये, स्टॉपलॉस - 2580 रुपये

    AU Small Finance Bank Future : खरीदें - 614 रुपये, टारगेट - 630/640 रुपये, स्टॉपलॉस - 605 रुपये

    IGL Future : खरीदें - 554 रुपये के ऊपर, टारगेट - 580 रुपये, स्टॉपलॉस - 547 रुपये

    आज का सस्ता ऑप्शनः Coal India

    आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि उन्होंने Coal India पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Exide की अगस्त की एक्सपायरी वाली 530 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिल्पा राउत ने कहा कि इसमें 9.25 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 13/15 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 6.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    (डिस्क्लेमरः M oneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।