Coal India Shares: कोल इंडिया के निवेशकों के लिए अगले एक साल काफी शानदार रहने वाले हैं। जिन निवेशकों ने इसके शेयर खरीदे हैं, या खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें एक नहीं बल्कि दो-दो फायदा मिल सकता है। जानी मानी ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने एक रिपोर्ट में इन फायदों को विस्तार से बताया है। नुवामा ने कहा कि पहला फायदा तो यह है कि कंपनी इस बार अपना अबतक का सबसे बड़ा डिविडेंड (Coal India Dividend) देने वाली है। यह डिविडेंड आपको किसी भी बैंक एफडी पर मिलने वाले रिटर्न से कहीं ज्यादा होगा। दूसरा फायदा यह है कि कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 35% की तेजी आने की संभावना दिख रही है यानी निवेशकों को यह शेयर खरीदने पर 35 पर्सेंट का फायदा हो सकता है।
नुवामा इन 3 कारणों से है बुलिश
नुवामा का कहना है कोल इंडिया के शेयर पर बुलिश होने के 3 मुख्य कारण है। पहला कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ में उछाल की मजबूत संभावना है। दूसरा ई-नीलामी की कीमतें बेहतर हुईं हैं और तीसरा कि कंपनी इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अपना अबतक का सबसे बड़ा डिविडेंड दे रही है। ब्रोकरेज का कहना है कि सितंबर से अबतक कोल इंडिया के शेयरों में 25% की तेजी आई है। हालांकि इसके बावजूद हमें अगले एक साल में इसमें 35% और तेजी की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी इस छमाही में प्रति शेयर 30 रुपये और अगले वित्त वर्ष करीब 35 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे सकती है।
नुवामा ने कहा कि मानसून का सीजन खत्म हो गया है और अब सर्दियां आने वाली हैं। ऐसे में पानी और पवन उर्जा से होने वाले बिजली उत्पादन में कमी आएगी और इसकी भरपाई के लिए कोयल से बनने वाली बिजली यानी थर्मल पावर की मांग बढ़ेगी। देश में औद्योगिक गतिविधियों में तेजी के संकेत है, साथ ही कोयल की कीमतों में ग्लोबल स्तर से तेजी आई है। इसके चलते दूसरी तिमाही में ई-नीलामी प्रीमियम बढ़कर 106 प्रतिशत पर चला गया था, जो पहली तिमाही में 54 प्रतिशत था।
कोल इंडिया का टारगेट प्राइस बढ़ा
इन सभी पहलुओं को देखते हुए नुवामा ने कोल इंडिया के लिए अपना 12-महीने का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 389 रुपये कर दिया है। सोमवार 9 अक्टूबर के बंद भाव से यह करीब 35 प्रतिशत है। आज मंगलवार को नुवामा की इस रिपोर्ट के बाद कोल इंडिया के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी दिखी और इसका भाव बढ़कर 303.90 रुपये के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया था।
8.06% है Coal India की मौजूदा डिविडेंड यील्ड
अब बात करते हैं Coal India के डिविडेंड यील्ड की। कंपनी की मौजूदा डिविडेंड यील्ड 8.06 फीसदी है, जो काफी अच्छी है। पिछले 12 महीने में कंपनी ने प्रति शेयर 24.25 रुपये का डिविडेंड दिया है। नुवामा का अनुमान है कि कोल इंडिया इस वित्त वर्ष में 30 रुपये वित्त वर्ष 2025 में 35 रुपये का डिविडेंड दे सकती है। यह पहली बार होगा जब कोल इंडिया ने एक वित्त वर्ष में डिविडेंड के रूप में इतने रूपये बांटेगी।
ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में 30 रुपये का डिविडेंड भुगतान अंतरिम हो सकता है और इसका पेमेंट दूसरी छमाही में होने की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो कंपनी की डिविडेंड यील्ड बढ़कर 10 पर्सेंट या उससे भी अधिक जा सकती है।
220 अरब रुपये का फ्री कैश फ्लो
इतनी बड़ी राशि में डिविडेंड बांटने के पीछे कारण यह है कि कोल इंडिया वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में क्रमश: करीब 220 अरब और 195 अरब रुपये का फ्री कैश फ्लो पैदा कर सकती है। ब्रोकरेज को निकट भविष्य में कोल इंडिया का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी औसत से अधिक रहने की उम्मीद है। इस सबको देखते हुए ब्रोकरेज ने कोल इंडिया को Buy रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।