Coal India Share Price: सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इसकी तेजी आज भी बरकरार रही और आज 6 अक्टूबर को यह करीब 4 फीसदी मजबूती के साथ 232.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया। पिछले पांच दिनों में यह 8 फीसदी से अधिक उछल चुका है।
मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी इसमें आगे और भी तेजी आ सकती है। ऐसे में मुनाफा बुक करने की बजाय अभी होल्ड कर सकते हैं और रिटर्न बढ़ा सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग दी है और 294 रुपये पर टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक उत्पादन में बढ़ोतरी के दम पर कंपनी ने अपने ऑपरेशन ग्रोथ को मजबूत बनाए रखा है। वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी ने सालाना आधार पर 5.1 फीसदी अधिक यानी 13.93 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया जबकि छमाही की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल-सितंबर 2022 में सालाना आधार पर 19.7 फीसदी अधिक यानी 29.9 करोड़ टन कोयला निकाला। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कंपनी का लक्ष्य 70 करोड़ टन कोयला निकालने का है।
ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि घरेलू कोयले पर निर्भरता मजबूत बनी रहेगी और ई-ऑक्शन प्रीमियम चालू वित्त वर्ष में अधिक बनी रहेगी। इसके चलते वॉल्यूम और कीमत दोनों के हिसाब से कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष बेहतर रहने की उम्मीद है। इसके अलावा डीजल के भाव में गिरावट से भी कंपनी को लागत कम करने में मदद मिलेगी। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की रेटिंग दी है।
कोल इंडिया के शेयर पिछले महीने 8 सितंबर को 241.85 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि उसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में फिसलन आ गई। मार्केट एक्सपर्ट्स इसे मुनाफे के मौके के रूप में देख रहे हैं। 294 रुपये के टारगेट प्राइस के हिसाब से मौजूदा भाव पर निवेश कर करीब 27 फीसदी रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।