ZEEL Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इस खरीदारी के चलते आज 6 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 283.75 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए।
ZEEL Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इस खरीदारी के चलते आज 6 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 283.75 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए।
शेयरों में खरीदारी का यह रूझान भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की तरफ से जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (SPN) इंडिया के प्रस्तावित विलय को मंजूरी मिलने के चलते हो रही है। मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों को इस मौके पर सावधान रहकर खरीदारी की सलाह दी है।
एक्सपर्ट्स ने दी यह सलाह
सीएनबीसी आवाज के साथ बाचतीत में एक मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि टीवी व्यूअरशिप में जी और सोनी की 24 फीसदी हिस्सेदारी है और स्टार-डिज्नी की 20 फीसदी लेकिन ऐड रेवेन्यू के हिसाब से स्टार-डिज्नी बहुत आगे है। ऐड रेवेन्यू में जी-सोनी की 6 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि स्टार-डिज्नी की 18 फीसदी। सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू की बात करें तो जी-सोनी की 18 फीसदी और स्टार-डिज्नी की 25 फीसदी हिस्सेदारी है।
जी-सोनी की कंबाइंड ऐड रेवेन्यू और सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में हिस्सेदारी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अभी निवेशकों को इंतजार करना चाहिए। अगर जी एंटरटेरमेंट 300-325 का लेवल दिखाता है तो इसमें एंट्री कर सकते हैं और यह 450-500 के लेवल तक पहुंच सकता है। हालांकि अगर इसके विपरीत होता है तो यह 200 के नीचे भी फिसल सकता है।
कुछ शर्तों पर मिली है विलय को मंजूरी
सीसीआई ने जी और सोनी के मर्जर को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी है। सीसीआई ने 4 अक्टूबर के आदेश में जी एंटरटेनमेंट और बंगला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (BEPL) को कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (CMEPL) के साथ विलय की मंजूरी दी है। CMEPL का पूर्व नाम सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। जी एंटरटेनमेंट ने यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है। सीसीआई ने जी और सोनी से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मर्जर के बाद नई कंपनी अपने दबदबे का दुरुपयोग न कर सके।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।