Trading plan : निफ्टी-बैंक निफ्टी और मेटल में पोजिशन कैरी करें, निफ्टी के लिए नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 25,325 पर रखें

Trading plan : अनुज सिंघल ने कहा कि हमें अभी लॉन्ग रहना है,स्टॉप लॉस ट्रेल करें। आज की क्लोजिंग में टेक्स्चर और साफ होगा। 25,500 के ऊपर जाने पर बड़ी वाली तेजी होगी। लेकिन तब तक नई एंट्री सिर्फ गिरावट में करें। निफ्टी के लिए 25,250-25,350 जोन और 25,450-25,500 रेजिस्टेंस जोन है

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
बाजार पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि हमें अभी लॉन्ग रहना है,स्टॉप लॉस ट्रेल करें। आज की क्लोजिंग में टेक्स्चर और साफ होगा। 25,500 के ऊपर जाने पर बड़ी वाली तेजी हो

Trading plan : फेड के बूस्टर से गैप-अप के बाद ऊपरी स्तरों से बाजार थोड़ा ठंडा पड़ा है। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 80 अंक फिसलकर 25400 के नीचे आ गया है। निफ्टी बैंक में चौथाई परसेंट की मजबूती है। मिडकैप और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। फार्मा-हेल्थकेयर, IT और बैंकिंग-फाइनेंशियल सेक्टर में अच्छी रौनक दिखी है। सन फार्मा,सिप्ला,इंफोसिस और विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। लेकिन एनर्जी,डिफेंस और सरकारी कंपनियों पर दबाव है।

खबरों के दम पर NELCO आज 8 फीसदी भागा है। कंपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी को अगले महीने वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर का लाइसेंस मिल सकता है।

12 फीसदी की दौड़ लगाकर पूनावाला फिनकॉर्प आज का हीरो ऑफ द डे बना है। शेयर 17 महीने की हाई पर है। प्रोमोटर RISING SUN HOLDINGS को कंपनी ने 3 करोड़ से ज्यादा शेयर जारी किए हैं।


बाजार में थोड़ी मुनाफावसूली

इन खबरों के बीच बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में 25,450 पर थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली है। बाजार में बड़ा ट्रेंड अभी भी "गिरावट में खरीदारी" का ही है। चुनिंदा NBFC शेयरों में बड़ी खरीदारी दिखी है। मेटल शेयर ताजा ब्रेकआउट के संकेत दे रहे हैं। INDIA VIX सिंगल डिजिट में फिसल गया है। बाजार में अब आत्मसंतुष्टि का थोड़ा रिस्क है। इस समय निगेटिव स्थिति से बेफिक्र होकर या आत्मसंतुष्ट रहने की जरूरत नहीं है। सतर्क रहने की जरूरत है।

बाजार: अब क्या?

बाजार पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि हमें अभी लॉन्ग रहना है,स्टॉप लॉस ट्रेल करें। आज की क्लोजिंग में टेक्स्चर और साफ होगा। 25,500 के ऊपर जाने पर बड़ी वाली तेजी होगी। लेकिन तब तक नई एंट्री सिर्फ गिरावट में करें। निफ्टी के लिए 25,250-25,350 जोन और 25,450-25,500 रेजिस्टेंस जोन है। बैंक निफ्टी के लिए 55,500 पर सपोर्ट और 55,800 पर रेजिस्टेंस है।

क्लोजिंग पर स्ट्रैटेजी

निफ्टी, बैंक निफ्टी और मेटल में पोजिशन कैरी करें। आज की चाल से बाजार में एक और higehr high और higher low बना है। निफ्टी के लिए नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 25,325 पर रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 18, 2025 3:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।