Credit Cards

आज कमजोर शुरुआत कर सकता है बाजार, अनुज सिंघल से जानें ऐसे में अब क्या होनी चाहिए निवेश स्ट्रैटेजी

निफ्टी में एक स्विंग शायद पूरी हो चुकी है। अब अगले 2-3 दिन निफ्टी में दोनों तरफ के मौके मिल सकते हैं। जब तक 25,000 के ऊपर हैं, पोजिशनल शॉर्ट नहीं है। अगले कुछ दिन वापस, ऑटो, NBFCs और FMCG में मौके तलाशें। अगर निफ्टी ज्यादा नहीं गिरा तो मिडकैप outperform कर सकते हैं। अभी कुछ समय आपको stock specific रहना होगा

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 55,000-55,100 पर है। बड़ा सपोर्ट 54,500-54,800 पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार आज कमजोर शुरुआत कर सकता है। ट्रंप के आदेश के बाद भारतीय IT कंपनियों के ADR में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। ज्यादातर IT कंपनियां कह रही हैं कि H-1B वीजा आदेश का ज्यादा असर नहीं होगा, लेकिन मुद्दा ये है कि क्या ट्रंप अब भारतीय IT कंपनियों को निशाना बना रहे हैं?इससे हाल में ट्रंप की दोस्ती वाली पोस्ट के बाद बना सेंटिमेंट भी खराब होता है। ये बाजार के लिए जोखिम बना रहेगा। भारत-US ट्रेड डील पर बात जारी रहेगी। निचले स्तर से निफ्टी में करीब 1000 अंकों की रैली बनी। आज देखना होगा कि खबरों का क्या असर होता है। लेकिन अभी के लिए, एक स्विंग पूरी हुई, अब अगली का इंतजार करेंगे।

H-1B वीजा पर सफाई

H-1B वीजा पर व्हाइट हाउस ने सफाई जारी करते हुए कहा कि बढ़ी हुई फीस सिर्फ एक बार लगेगी। वीजा एप्लिकेशन के समय 88 लाख देने होंगे। अभी H-1B वीजा के लिए 5.5-6.7 लाख लगते थे। 21 सितंबर के बाद दाखिल एप्लिकेशन पर ही फीस लगेगी । 21 सितंबर से पहले दाखिल एप्लिकेशन, रिन्युअल पर फीस नहीं लगेगी। मौजूदा H-1B वीजा होल्डर सामान्य तरीके से देश से बाहर आना-जाना कर सकते हैं। US सरकार हर साल 85,000 H-1B वीजा जारी करती है।


आज के संकेत

नवरात्रि आज से शुरू, GST कटौती भी आज से लागू होगा। त्योहारी डिमांड पर नजर होगी, सोने, ऑटो और डिस्क्रेशनरी प्रोडक्ट्स की खरीदारी कैसी होती है। PM मोदी की राज्यों से अपील- मैन्युफैक्चरिंग और आत्मनिर्भरता पर फोकस करें। अगर ट्रंप का एक्शन नहीं आता तो यही सबसे बड़ा संकेत होता। राष्ट्रपति ट्रंप का H-1B वीजा एक्शन से सर्विसेज सेक्टर ट्रेड वॉर में घसीटा गया। IT सेक्टर की आय/मार्जिन पर छोटी अवधि में सीमित असर संभव है। कंपनियां ज्यादा काम ऑफशोर करने का फैसला कर सकती हैं, मध्यम अवधि में पॉजिटिव होगा। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ट्रेड डील, BTA के लिए अमेरिका में है। बाजार का फोकस एक बार फिर घरेलू कंपनियों की तरफ शिफ्ट होगा । इस हफ्ते बाजार के पास देखने लायक कोई खास बड़े संकेत नहीं। बाजार का फोकस अगले हफ्ते से आने वाले ऑटो बिक्री आंकड़ों पर होगा।। अगले हफ्ते से कंपनियां तिमाही अपडेट भी देना शुरू करेंगी। अगले 2-3 दिनों में देखना अहम होगा कि बाजार बंद कहां होता है। 9 सेशन के बाद निफ्टी ने lower low बनाया है।

बाजार:अब क्या हो रणनीति?

निफ्टी में एक स्विंग शायद पूरी हो चुकी है। अब अगले 2-3 दिन निफ्टी में दोनों तरफ के मौके मिल सकते हैं। जब तक 25,000 के ऊपर हैं, पोजिशनल शॉर्ट नहीं है। अगले कुछ दिन वापस, ऑटो, NBFCs और FMCG में मौके तलाशें। अगर निफ्टी ज्यादा नहीं गिरा तो मिडकैप outperform कर सकते हैं। अभी कुछ समय आपको stock specific रहना होगा। अगर आज खराब खबर पर भी निफ्टी चला तो बड़ा पॉजिटिव होगा। अगर शुक्रवार का high पार हुआ तो फिर बड़ी रैली संभव है। 5 दिन की कवरिंग के बाद FIIs ने फिर से शॉर्ट जोड़ा है। अभी के लिए निफ्टी का 25,450-25,500 पार करना मुश्किल है। आज कल सबसे बड़ा निर्णायक फैक्टर होगा IT शेयरों का मूव देखने होगा। अगर IT शेयर ज्यादा गिरेंगे तो बाजार पर दबाव आएगा, लेकिन अगर IT में रिकवरी हुई तो बाजार भी सुधर सकता है। बैंक निफ्टी में भी 54,800-55,000 का अहम सपोर्ट जोन रहेगा।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 25,200-25,250 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,000-25,100 पर है । वहीं पहला रजिस्टेंस 25,300-25,350 पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,450-25,500 पर है। आज कोई ट्रेड लेने में जल्दबाजी ना करें। पहले घंटे बाजार को देखें और उसके बाद फैसला करें। निफ्टी के लिए पहले घंटे का निचला स्तर बचाना जरूरी है।

बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

पहला सपोर्ट 55,000-55,100 पर है। बड़ा सपोर्ट 54,500-54,800 पर है। पहला रजिस्टेंस 55,400-55,500 पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है। पहले घंटे बाजार को देखें और उसके बाद फैसला करें। बैंक निफ्टी को IT के झटके के असर को खत्म करना होगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 22, 2025 8:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।