Credit Cards

Coastal Corporation Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा एक शेयर, ऐलान के बाद कीमत उछली

Coastal Corporation Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 350 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास करीब 42% हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 150.20 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.78 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Coastal Corporation हाई क्वालिटी वाले एक्वाकल्चर सीफूड प्रोडक्ट्स को प्रोड्यूस और एक्सपोर्ट करती है।

Coastal Corporation Stock Price: कोस्टल कॉरपोरेशन लिमिटेड स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने 23 दिसंबर को शेयर बाजारों को बताया कि वह 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य आम तौर पर शेयरों को अधिक किफायती बनाना और बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना होता है।

कोस्टल कॉरपोरेशन हाई क्वालिटी वाले एक्वाकल्चर सीफूड प्रोडक्ट्स को प्रोड्यूस और एक्सपोर्ट करती है। कंपनी के शेयर में 23 दिसंबर को दिन में पिछले बंद भाव से करीब 7 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 275.85 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.42 प्रतिशत बढ़त के साथ 261.50 रुपये पर सेटल हुआ।

एक महीने में Coastal Corporation शेयर 9 प्रतिशत चढ़ा


कंपनी का मार्केट कैप 350 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कोस्टल कॉरपोरेशन के शेयर ने पिछले 6 महीनों में 14 प्रतिशत की तेजी देखी है। एक महीने में शेयर 9 प्रतिशत उछला है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास करीब 42% हिस्सेदारी थी।

शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 354.90 रुपये 12 जनवरी 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 208.95 रुपये 4 जून 2024 को दर्ज किया गया था। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 309.40 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 206.30 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

Cyient का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 150.20 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.78 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 423.36 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 8.17 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।