Get App

Cochin Shipyard Share: करीब 3 महीने में ही 53% टूट गए शेयर, क्या नए निवेशकों के लिए है एंट्री का मौका?

चार्ट पर Cochin Shipyard अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे आ गया, जो ₹1566 पर है। मार्च 2023 के बाद से यह पहला मौका है जब शेयर अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे फिसला है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) की बात करें तो यह स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है, जो अब 26 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 23, 2024 पर 3:46 PM
Cochin Shipyard Share: करीब 3 महीने में ही 53% टूट गए शेयर, क्या नए निवेशकों के लिए है एंट्री का मौका?
सरकारी डिफेंस कंपनी Cochin Shipyard के शेयरों में आज भी करीब 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

Cochin Shipyard share: सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में आज भी करीब 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। स्टॉक ने 8 जुलाई 2024 को 2977.10 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया था। हालांकि, अब यह शेयर अपने हाई से करीब 53 फीसदी नीचे आ चुका है। इस समय यह स्टॉक 3.40 फीसदी की गिरावट के साथ 1404.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। ऐसे में अब सवाल यह है कि नए निवेशकों के लिए यह गिरावट खरीदारी का मौका है?

Cochin Shipyard का टेक्निकल

चार्ट पर कोचीन शिपयार्ड अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे आ गया, जो ₹1566 पर है। मार्च 2023 के बाद से यह पहला मौका है जब शेयर अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे फिसला है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) की बात करें तो यह स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है, जो अब 26 पर है। 30 से नीचे के RSI रीडिंग का मतलब है कि स्टॉक ओवरसोल्ड है। बता दें कि सरकार ने हाल ही में ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कोचीन शिपयार्ड में अपनी 5% हिस्सेदारी बेची है।

क्या Cochin Shipyard में है खरीदारी का मौका?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें