Cochin Shipyard share: सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में आज भी करीब 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। स्टॉक ने 8 जुलाई 2024 को 2977.10 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया था। हालांकि, अब यह शेयर अपने हाई से करीब 53 फीसदी नीचे आ चुका है। इस समय यह स्टॉक 3.40 फीसदी की गिरावट के साथ 1404.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। ऐसे में अब सवाल यह है कि नए निवेशकों के लिए यह गिरावट खरीदारी का मौका है?