Get App

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! नाबालिग की प्रॉपर्टी पर मां-बाप का 'हक' नहीं, 18 साल का होने पर रद्द कर सकता है बिक्री का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने एक बेहद अहम फैसले में कहा है कि नाबालिग के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी को अगर मां-बाप या अभिभावक बेचते हैं, तो 18 साल का होने के बाद वह उस सौदे को रद्द कर सकता है। इसके लिए मुकदमा दायर करना जरूरी नहीं है, बस स्पष्ट कदम उठाना काफी होगा। जानिए क्या है सुप्रीम कोर्ट का पूरा फैसला और यह किस मामले पर दिया गया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 11:33 PM
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! नाबालिग की प्रॉपर्टी पर मां-बाप का 'हक' नहीं, 18 साल का होने पर रद्द कर सकता है बिक्री का फैसला
सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कर्नाटक के शमणूर गांव के एक पुराने विवाद से जुड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट ने प्रॉपर्टी बिक्री से जुड़े अधिकार के बारे में एक बेहद अहम फैसला दिया है। इसके मुताबिक, 18 साल का होने के बाद नाबालिग माता-पिता या अभिभावक के उस फैसले को चुनौती दे सकते हैं, जिसके तहत उनके नाम दर्ज कोई संपत्ति बेची या फिर ट्रांसफर की गई हो।

कोर्ट ने यह भी कहा कि वयस्क होने के बाद नाबालिग खुद स्पष्ट कदम उठाकर उस ट्रांसफर को रद्द कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, वो खुद उस संपत्ति को बेच या ट्रांसफर कर सकते हैं। या फिर वो अदालत में मुकदमा दायर करके कह सकते हैं कि वह सौदा गलत था और उसे रद्द किया जाए।

क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कर्नाटक के शमणूर गांव के एक पुराने विवाद से जुड़ा है। साल 1971 में रुद्रप्पा नाम के व्यक्ति ने अपने तीन नाबालिग बेटों के नाम पर दो प्लॉट खरीदे थे। बाद में, उन्होंने कोर्ट की इजाजत लिए बिना ही ये प्लॉट किसी और को बेच दिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें