Credit Cards

Coforge Stocks: 5 छोटे टुकड़ों में बंटने जा रहा यह IT शेयर, खरीदने की मची लूट, 10% उछला भाव

Coforge Stock Price: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज अपने शेयरों को 5 छोटे टुकड़ों में बांटने जा रही है। कंपनी ने बुधवार 5 मार्च को जारी एक बयान में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (stock split) की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया कि वह 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले अपने प्रत्येक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 1:54 PM
Story continues below Advertisement
Coforge Stock Price: कोफोर्ज ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है

Coforge Stock Price: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज अपने शेयरों को 5 छोटे टुकड़ों में बांटने जा रही है। कंपनी ने बुधवार 5 मार्च को जारी एक बयान में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (stock split) की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया कि वह 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले अपने प्रत्येक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। बता दें कि कोफोर्ज ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।

कोफोर्ज ने बताया कि अभी भी इस स्टॉक स्प्लिट की योजना पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है। साथ ही इसके रिकॉर्ड डेट के बारे में आने वाले दिनों में जानकारी दी जाएगी। कंपनी ने बताया कि स्टॉक स्प्लिट की इस पूरी प्रकिया के अगले 3 महीनों में पूरा हो जाने की उम्मीद है।

इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कोफोर्ज के कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 33.43 करोड़ हो जाएगी, जो अभी 6.68 करोड़ है। कोफोर्ज के शेयर फिलहाल 7,215 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।


अगर यह मानें तक स्टॉक स्प्लिट की तारीख तक शेयर इसी भाव पर कारोबार करेगा, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद इसके शेयरों का भाव 1,443 रुपये हो जाएगा। एक शेयर 5 भाग में विभाजित होंगे। अगर विभाजन से पहले किसी निवेशक के पास कोफोर्ज के 100 शेयर हैं, तो विभाजन के बाद उसके पास मौजूद शेयरों की संख्या 500 हो जाएगी। यह केवल उदाहरण के लिए है और रिकॉर्ड तिथि पर शेयर की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

इसके अलावा, कोफोर्ज ने अमेरिका की एक आईटी सर्विसेज कंपनी रिथमॉस ट्रांजेक्शन की पूरी 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि इसके लिए कुल 3 करोड़ डॉलर की नकद राशि का भुगतान शुरू में किया जाएगा और कुछ निश्चित मानकों के पूरा होने के बाद 2 किस्तों में अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।

शेयर में 10% तक की तूफानी तेजी

स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के बाद, कोफोर्ज के शेयरों में आज 5 मार्च को 10 फीसदी तक की तूफानी तेजी देखने को मिली। दोपहर 1.45 बजे के करीब शेयर 8.63 फीसदी की छलागं लगाकर 7,834.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इसके बावजूद यह शेयर भी 10,026 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई से काफी नीचे कारोबार में कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Stock Market Rise: शेयर बाजार में बुल्स की वापसी! इन 5 कारणों से झूमे निवेशक, सेंसेक्स ने 828 अंकों की भरी उड़ान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।