बाजार खुलते ही शेयर 6% टूटा फार्मा शेयर, ब्लॉक डील में ₹3,073 करोड़ की बिक गई हिस्सेदारी

Cohance Lifesciences Shares: फार्मा सेक्टर की कंपनी कोहेंस लाइफसाइंसेज के शेयरों में आज 18 सिंतबर को कारोबार शुरु होते ही भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर बाजार खुलते ही 6% से ज्यादा टूट गया। यह गिरावट एक ब्लॉक डील के बाद आई, जिसमें कंपनी के 3.39 करोड़ शेयर यानी करीब 8.9% हिस्सेदारी का लेनदन हुआ

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 9:52 AM
Story continues below Advertisement
Cohance Lifesciences Shares: जसमिरल होल्डिंग्स के पास कोहेंस लाइफसाइंसेज में 33.34% हिस्सेदारी थी

Cohance Lifesciences Shares: फार्मा सेक्टर की कंपनी कोहेंस लाइफसाइंसेज के शेयरों में आज 18 सिंतबर को कारोबार शुरु होते ही भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर बाजार खुलते ही 6% से ज्यादा टूट गया। यह गिरावट एक ब्लॉक डील के बाद आई, जिसमें कंपनी के 3.39 करोड़ शेयर यानी करीब 8.9% हिस्सेदारी का लेनदन हुआ। इस डील की कुल वैल्यू करीब 3,073 करोड़ रुपये रही।

इस ब्लॉक डील में शेयर खरीदने और बेचने वालों की तुरंत पहचान नहीं हो पाई थी। हालांकि हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि जसमिरल होल्डिंग्स (Jusmiral Holdings) एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी 8.9% हिस्सेदारी या 3.41 करोड़ शेयरों को बेचने की तैयारी में है। कंपनी इस डील के जरिए 35 करोड़ डॉलर लगभग 3000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी।

CNBC-TV18 एक दिन पहले एक और रिपोर्ट में बताया था कि जसमिरल होल्डिंग्स, ब्लॉक डील के जरिए कोहांस लाइफसाइंसेज लिमिटेड में अपनी 5.1% तक हिस्सेदारी बेचने वाली है। लेकिन गुरुवार को ब्लॉक डील का आकार बढ़ाकर लगभग दोगुना कर दिया गया।


सूत्रों ने बताया सुबह के सत्र में करीब 3.39 करोड़ शेयर का सौदा हुआ। यह ब्लॉक डील ₹900 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुई, जो पिछले बंद भाव से लगभग 6.9% डिस्काउंट पर थी।

सूत्रों ने बताया कि इस ब्लॉक डील के साथ 210 दिनों की लॉक-अप अवधि की शर्त भी शामिल थी। यानी जसमिरल होल्डिंग्स अगले 210 दिनों तक कंपनी में और हिस्सेदारी नहीं बेच सकेगी। इस लेनदेन का बुक-रनिंग लीड मैनेजर IIFL Capital है।

कंपनी में Jusmiral की हिस्सेदारी

जून 2025 तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, जसमिरल होल्डिंग्स के पास कोहेंस लाइफसाइंसेज में 33.34% हिस्सेदारी थी। इस ब्लॉक डील के बाद उनकी हिस्सेदारी में बड़ी कमी आएगी।

Cohance Lifesciences का बिजनेस

यह हैदराबाद मुख्यालय वाली एक फार्मा कंपनी है, जो कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CDMO) के कारोबार में है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय फार्मा, बायोटेक और फाइन केमिकल्स कंपनियों को सेवाएं देती है, जिसमें शुरुआती रिसर्च से लेकर कमर्शियल मैन्युफैक्चरिंग तक शामिल हैं।

बता दें कि इस कंपनी का पुराना नाम सुवेन फार्मास्युटिकल्स था। लेकिन मई 2025 में इसने अपना नाम बदलकर कोहेंस लाइफसाइंसेज कर लिया।

स्टॉक पर असर

कोहेंस लाइफसाइंसेज के शेयर बुधवार को पिछले सत्र में शेयर 2.5% गिरकर 965.5 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में शेयर ने 7.6% की बढ़त दर्ज की है, लेकिन पिछले छह महीनों में इसमें करीब 9.7% की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन बढ़त जारी, US फेड ने ब्याज दरों में 25 bps कटौती को दी मंजूरी, 2025 में ही 2 और कटौती की उम्मीद

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 18, 2025 9:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।