Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 5 का m-cap ₹1.85 लाख करोड़ घटा, HDFC Bank को सबसे ज्यादा नुकसान

Top 10 Companies' Market Valuation: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। हालांकि सप्ताह के दौरान कंपन का मार्केट कैप 12,179.13 करोड़ रुपये घटकर 16,81,194.35 करोड़ रुपये रह गया। TCS का मार्केट कैप 60,168.79 करोड़ रुपये बढ़ गया

अपडेटेड Jan 12, 2025 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank का मार्केट कैप 70,479.23 करोड़ रुपये घटकर 12,67,440.61 करोड़ रुपये रह गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 5 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 1,85,952.31 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान HDFC Bank को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,844.2 अंक या 2.32 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 573.25 अंक या 2.38 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टॉप 10 की लिस्ट में हाल ही में शामिल हुई एचसीएल टेक्नोलोजिज के मार्केट कैप में इजाफा हुआ।

5 कंपनियों में से किसको कितना नुकसान


सप्ताह के दौरान HDFC Bank का मार्केट कैप 70,479.23 करोड़ रुपये घटकर 12,67,440.61 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह ITC का मार्केट कैप 46,481 करोड़ रुपये घटकर 5,56,583.44 करोड़ रुपये, SBI का 44,935.46 करोड़ रुपये घटकर 6,63,233.14 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 12,179.13 करोड़ रुपये घटकर 16,81,194.35 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 11,877.49 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,81,501.01 करोड़ रुपये पर आ गया।

Stocks to Invest: जनवरी 2025 में इन 8 शेयरों में बनेगा मोटा पैसा! ब्रोकरेज ने बताया टारगेट प्राइस

बाकी 5 कंपनियों को कितना फायदा

इस रुख के उलट TCS का मार्केट कैप 60,168.79 करोड़ रुपये बढ़कर 15,43,313.32 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह एचसीएल टेक का मार्केट कैप 13,120.58 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,539.01 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 11,792.44 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,16,626.78 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 8,999.41 करोड़ रुपये बढ़कर 9,19,933.99 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 8,564.26 करोड़ रुपये बढ़कर 5,73,758.44 करोड़ रुपये रहा।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और एचसीएल टेक का स्थान रहा।

नई लिस्ट होने वाली कंप​नियां

नए सप्ताह में 13 जनवरी को NSE, BSE पर Standard Glass Lining के शेयर और BSE SME पर Indobell Insulation के शेयर लिस्ट होंगे। 14 जनवरी को BSE, NSE पर Quadrant Future Tek IPO और Capital Infra Trust Invit लिस्ट होगा। इसी दिन NSE SME पर Delta Autocorp IPO और BSE SME पर Avax Apparels And Ornaments IPO, B.R.Goyal IPO लिस्ट होगा। 17 जनवरी को NSE SME पर Sat Kartar Shopping के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

13 जनवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए IPO, 8 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।